Site icon Rajniti.Online

Punjab Politics: और इस तरह पंजाब कांग्रेस के नए ‘कैप्टन’ बन गए सिद्धू

Punjab Politics: कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बीजेपी से कांग्रेस में आए नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस की कमान सौंप दी है। सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने के साथ-साथ चार कार्यकारी अध्यक्ष की भी नियुक्ति की गई है।

Punjab Politics: कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी के प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नवजोत सिंह सिद्धू को तत्काल प्रभाव से पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है। इसके साथ ही चार कार्यकारी अध्यक्षों की भी नियुक्ति की गई है। सोनिया गांधी ने जिन चार नेताओं का पंजाब कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है, उनमें संगत सिंह गिलाजियान, सुखविंदर सिंह डैनी, पवन गोयल और कुलजीत सिंह नागरा का नाम शामिल है।

ये भी पढ़ें:

खबर ये मिली कि नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाकर सुलह करवा दी जाएगी, लेकिन सूत्रों के मुताबिक कैप्टन अमरिंदर सिंह को ये मंजूर नहीं है और इसीलिए दोनों के बीच के विवाद का पेंच फंसा हुआ है. इस बीच नाराज कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को एक और चिट्ठी लिखकर अपनी नाराजगी जता दी है.

पंजाब कांग्रेस में नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच जारी जंग दिल्ली दरबार तक पहुंच चुकी है. दोनों नेताओं के पार्टी हाई कमान के साथ मुलाकात और मीटिंग का दौर जारी है और इस बीच नेता एक सुर में कह रहे हैं कि सब ठीक है. घर की बात घर में सुलझा ली जाएगी. लेकिन दोनों नेताओं के बीच की जंग अब गहराती जा रही है.

इस बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस हाई कमान को चिट्ठी लिखी है और चिट्ठी में आरोप लगाया है कि पार्टी आलाकमान पंजाब सरकार और राज्य की राजनीति में दखल दे रहा है और इस दखलअंदाजी का खमियाजा पार्टी और सरकार दोनों को भुगतना पड़ सकता है.

इस चिट्ठी के बाद ये कहा जा रहा है कैप्टन अमरिंदर सिंह की नाराजगी को देखते हुए पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर नवजोत सिद्धू की होनेवाली ताजपोशी अब अटक गई है.

(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version