Site icon Rajniti.Online

सेक्स करने से पहले सौ बार सोचोगे, कोरोना काल में कितना मुश्किल है ‘प्यार’?

सेक्स करने से पहले आमतौर पर हम अपनी शारीरिक ऊर्जा के बारे में चिंतित होते हैं. लेकिन ताजा शोध यह कहती है कि कोरोना के दौर में ऊर्जा नहीं बल्कि वायरस के बारे में चिंतित होना चाहिए.

सेक्स करने से पहले आपको डॉक्टरों की इस सलाह को गौर से पढ़ना चाहिए. दरअसल कोरोना से बचाव के लिए देश और दुनिया में टीकाकरण अभियान जारी है. वहीं टीका लगवाने वालों को कुछ समय खान-पान और अपना खास ध्यान रखने की सलाह दी जा रही है. लेकिन हाल में रूस के स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों को सलाह दी है कि वे कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद कम से कम तीन दिन तक सेक्स से दूर रहें.

सेराटोव क्षेत्र के उप स्वास्थ्य मंत्री डॉ डेनिस ग्रेफर ने कहा कि लोगों के टीके के बाद कुछ समय सेक्स से बचना चाहिए क्योंकि सेक्स करने के बाद शारीरिक तनाव बढ़ जाता है जो इस समय ठीक नहीं. ग्रेफर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मेरा मानना है और हर कोई भी यह जानता है कि सेक्स करने से पहले क्या करना चाहिए. क्योंकि यह एक बहुत ज्यादा ऊर्जा की खपत करने वाली गतिविधि है.

सेक्स करने से पहले सौ बार सोचें

इसलिए हम उन लोगों को चेतावनी देते हैं जो टीकाकरण के बाद अनुशंसित नहीं है. जिन्होंने हाल में ही वैक्सीन लगवाई है उन लोगों को सैक्स करने सहित सभी तरह की शारीरिक गतिविधियों से कम से कम तीन दिन बचना चाहिए. हालांकि, उनके इस दावे की एक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ने आलोचना की है.

गौरतलब है कि रूस अपने नागरिकों को स्पुतनिक-V वैक्सीन की डोज दे रहा है. यह वैक्सीन भी एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन की तरह ही दो खुराक वाली है. यूं तो अलग-अलग देशों में किए गए सर्वे में यह वैक्सीन कोरोना वायरस के खिलाफ कारगर पाई गई है लेकिन रूस की स्पुतनिक वी वैक्सीन को अभी तक WHO से मंजूरी मिलने का इंतजार है. और ऐसे में रूसी डॉक्टर की इस बात में सेक्स करने से पहले सौ बार सोचने पर मजबूर कर दिया है.

यह भी पढ़ें:

(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)

Exit mobile version