मुख्तार अंसारी उत्तर प्रदेश का हाई प्रोफाइल हिस्ट्रीशीटर है लेकिन उसे जिस जेल में कैद किया गया है वहां से ऐसी खबरें आती हैं जो सवाल खड़े करती हैं. एक ऐसी खबर के बारे में आपको बताते हैं.
मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की सेंटर जेल में रखा गया है. लेकिन यहां से पिछले दिनों एक मामूली सा कह दी फरार हो गया. हालांकि बाद में उसको पकड़ लिया गया लेकिन अभी भी सवाल इस बात का है कि जहां मुख्तार अंसारी जैसा हिस्ट्रीशीटर कैद हो वहां इस तरह की खामी कैसे हो सकती है कि एक मामूली कैदी घास में छुप कर भाग जाए.
मुख्तार अंसारी का खौफ, जेल की सुरक्षा में हो सकती है चूक
इस जेल को पिछले दिनों सबसे सुरक्षित बताते हुए सरकार ने मुख्तार अंसारी को यहां रखा है लेकिन एक कैदी के फरार होने के साथ ही जेल की सुरक्षा से जुड़े सारे मिथक टूट गए. इस जेल के CCTV कैमरों की निगरानी सीधे लखनऊ में डीजी जेल के दफ्तर में होती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय विजय आरख नाम का कैदी चोरी के इल्जाम में 6 फरवरी को जेल लाया गया था. कल दिन में वह दूसरे कैदियों के साथ जेल के फार्म पर खेती के काम से भेजा गया था. वहां से वो शाम को वापस आ गया था. रात पौने सात बजे तक उसे लोगों ने जेल में देखा, लेकिन उसके बाद नहीं मिला.
युवक के गायब होने की खबर लगते ही जेल में हंगामा मच गया. फौरन अलार्म को बजाया गया और ज़िला प्रशासन के बड़े अफसर भी जेल पहुंच गए और उसकी तलाश की गई. रात में जेल पहुंचे बांदा के सिटी मजिस्ट्रेट केशव नाथ ने बताया था कि जेल के अधिकारियों का मानना है कि कैदी चोर है इसलिए शायद उसने खुद को कहीं जेल के अंदर ही छुपा लिया होगा लेकिन सारी रात चली तलाशी के बावजूद जब वह नहीं मिला तब आज सुबह डी जी जेल आनंद कुमार के दफ्तर ने उसके फरार होने का प्रेस नोट जारी किया.
मुख्तार अंसारी जेल में बंद है, और जेलर कैदी को भागने से रोक नहीं पाए
प्रेस नोट जारी होने के बाद चारों तरफ इस बात की खलबली मच गई कि मुख्तार अंसारी जैसे हिस्ट्रीशीटर को कैद करने वाली जेल से एक मामूली कैदी अगर फरार हो गया तो फिर मुख्तार अंसारी का क्या. इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए भागे हुए कैदी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की. पुलिस की एक दर्जन टीमें जिसे ढूंढ रही थीं वह जेल के अंदर ही बड़ी-बड़ी घास में छुपा हुआ मिला. डीजी जेल ने घांस में से उसकी बरामदगी पर खुशी ज़ाहिर की है. बांदा जेल में कल एक 22 साल का कैदी विजय आरख शाम को करीब सात बजे गायब हो गया था. दिन में वह जेल के फार्म पर खेतीबाड़ी का काम करने गया था. बाद में वह नहीं मिला. हालांकि बाद में पकड़े जाने के बाद पुलिस वालों ने राहत की सांस ली.
यह भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)