Site icon Rajniti.Online

स्मार्ट सिटी देहरादून जाने से पहले सीख ले मर्यादा, नहीं तो लेने के देने पड़ जाएंगे

स्मार्ट सिटी देहरादून ( Smart City Dehradun) जाने वाले लोगों के लिए एक बेहद जरूरी खबर है. अब आप अगर देहरादून (Dehradun smart City ) या वहां से किसी और जगह जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको मर्यादा में रहना बेहद जरूरी है.

स्मार्ट सिटी देहरादून ( Smart City Dehradun) में ऑपरेशन मर्यादा शुरू किया गया है. उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि पर्यटन स्थलों पर हुड़दंग करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. पुलिस ने ‘ऑपरेशन मर्यादा’ अभियान शुरू किया है. देहरादून पुलिस को यह कदम इसलिए उठाना पड़ा क्योंकि बड़ी तादाद में पर्यटक उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं और कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रहे हैं.

पर्यटन स्थलों की मर्यादा को बनाये रखने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है. उत्तराखंड पुलिस ने इस अभियान को ‘ऑपरेशन मर्यादा’ नाम दिया है. स्मार्ट सिटी देहरादून को स्मार्ट पुलिसिंग देने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने यह कदम उठाया है. उत्तराखंड पुलिस ने पर्यटकों से अपील है कि वे पर्यटक स्थलों पर मर्यादा बनाये रखें. बताते चलें कि कुछ दिनों पहले हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कुछ युवक गंगा जी किनारे हुक्का पीते हुए पकड़े गए थे. पुलिस ने भी ऐसे लोगों पर कार्रवाई की थी.

स्मार्ट सिटी देहरादून में टू व्हीलर की नो एंट्री

वहीं कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए वीकेंड पर पर्यटन स्थलों में देहरादून जिला प्रशासन ने टू-व्हीलर की नो एंट्री कर दी है. शनिवार और रविवार को दो-पहिया वाहनों के जाने की अनुमति नहीं होगी. वहीं मसूरी जाने वाले पर्यटकों को देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके अलावा 72 घंटे पूर्व की कोविड आरटीपीसीआर नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट तथा मसूरी में होटल की बुकिंग भी दिखानी अनिवार्य होगी. इसके बाद ही पर्यटकों को मसूरी जाने दिया जायेगा.

यह भी पढ़ें:

(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)

Exit mobile version