Kisan News: किसान आंदोलन को 7 महीने पूरे हो चुके हैं और सरकार अन्नदाता को मनाने में नाकाम रही है. ऐसे में किसानों के इस प्लान ने सरकार को परेशान कर दिया है.
Kisan News: किसानों का आंदोलन अब सिर्फ एक प्रदर्शन भर नहीं रहा है यह प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है. क्योंकि सरकार किसानों की मांगें मानने को तैयार नहीं है और अन्नदाता ने भी अब इस आंदोलन को अपनी अना से जोड़ लिया है. और इसलिए सरकार के दंभ और दबाव को नेस्तनाबूद करने के लिए किसानों ने सरकार के अहंकार पर हमला करने की योजना बनाई है. पश्चिम बंगाल में मिशन किसान की कामयाबी के बाद अब बारी यूपी और उत्तराखंड की है.
किसान मिशन उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड की शुरुआत मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय महापंचायत से करेंगे. यूपी व उत्तराखंड में 2022 में विधानसभा चुनावों को देखते हुए संयुक्त किसान मोर्चा ने यह फैसला लिया है और इन दोनों राज्यों में बताया जाएगा कि सरकार के फैसलों के कारण किसानों की किस तरह से हालत खराब है. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पांच सितंबर को महापंचायत होगी और उसमें देशभर के किसान संगठनों के नेता शामिल होंगे.
संयुक्त किसान मोर्चा ने मिशन यूपी व उत्तराखंड को लेकर पूरी रणनीति तैयार की है, जिसके तहत दोनों राज्यों में आंदोलन चलाया जाएगा. इसके लिए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत व युद्धवीर सिंह अग्रणी भूमिका में रहेंगे तो पंजाब व हरियाणा के किसान संगठन भी साथ खड़े दिखाई देंगे.
संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले मुजफ्फरनगर में पांच सितंबर को महापंचायत से पहले 25 अगस्त से सभी जिलों में बैठक शुरू की जाएगी. इसके साथ ही 26 जुलाई को लखनऊ में सामान्य कार्यक्रम होगा, जिसमें कृषि कानूनों के नुकसान व सरकार के किसानों के विरोध में लिए गए फैसलों के बारे में बताया जाएगा.
Kisan News: यूपी-उत्तराखंड में संयुक्त किसान मोर्चा का अभियान कैसा होगा?
संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने बंगाल में चुनाव के दौरान वहां जाकर भाजपा का विरोध भी किया था. इसके बाद से संयुक्त किसान मोर्चा को लगने लगा है कि चुनाव वाले राज्यों में भाजपा का विरोध करके बातचीत का रास्ता खोला जा सकता है. इसलिए यूपी व उत्तराखंड में अभियान शुरू करने का फैसला लिया गया है लेकिन संयुक्त किसान मोर्चा ने यह साफ कर दिया है कि यूपी व उत्तराखंड में किसानों का यह अभियान बंगाल के मुकाबले बड़ा होगा और उसे पूरी रणनीति के साथ चलाया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)