अखिलेश यादव ने लिया संकल्प, 2022 में सरकार बनते ही मिलेंगी ये सौगातें?

0

सपा सरकार बनते ही पहली कैबिनेट की मीटिंग में 10 लाख युवाओं को नौकरी व 300 यूनिट फ्री बिजली पूरे उत्तर प्रदेश में देने का फैसला लिया जाएगा। हालांकि, अभी तक अखिलेश यादव की ओर से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है।

लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाए गए है जिसमें फ्री बिजली और नौकरी देने का ऐलान किया गया। इन पोस्टर्स में लिखा है, ‘पूरे किये थे वादे, अब हैं नये इरादे’। इसके नीचे वादे करते हुए लिखा है- समाजवादी सरकार बनते ही पहली कैबिनेट की मीटिंग में 10 लाख युवाओं को नौकरी व 300 यूनिट फ्री बिजली पूरे उत्तर प्रदेश में देने का फैसला लिया जाएगा। हालांकि, अभी तक अखिलेश यादव की ओर से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है।

समाजवादी पार्टी के पोस्टर पर सियासत शुरू

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में राज्य में मुफ्त बिजली और युवाओं के लिए 10 लाख नौकरी देने वाला इस पोस्टर को लेकर सियासत शुरू हो गई है। कहा जा रहा है की यूपी में आम आदमी पार्टी और सपा का बीच समझौता हो सकता है। अगर अखिलेश यादव अपने घोषणा पत्र में ऐसा वादा करते है यो इसे आम आदमी पार्टी का इफेक्ट माना जायेगा।

अखिलेश यादव ने कहा- बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र को कूड़ेदान में फेंक दिया है

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने रविवार को मीडिया से मुखातिब थे, तब किसानों की हालत का जिक्र करते हुए कहा, ‘साल 2017 के विधानसभा चुनाव के बीजेपी के संकल्प पत्र में सीएम योगी की तस्वीर नहीं थी इसलिए उन्होंने उसे कूड़ेदान में फेंक दिया है. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में 2022 तक किसानों की आमदनी को दोगुना करने का वादा किया था लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बीजेपी यह बताए कि आखिर उसने अपने वादे को निभाने के लिए कौन सा रोड मैप तैयार किया था.’

आप के सांसद संजय सिंह ने अखिलेश यादव से की थी मुलाक़ात

कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने अखिलेश यादव से लखनऊ में मुलाक़ात की थी।दरअसल, केजरीवाल की आम जनता पार्टी पंजाब, उत्तराखंड और गोवा जैसे सभी चुनावी राज्यों में मुफ्त बिजली देने की बात कर रही है। ‘आप’ ने कहा है कि अगर इन राज्यों में हमारी सरकार बनती है तो राज्य में फ्री बिजली दी जाएगी। केजरीवाल सरकार दिल्ली चुनाव में इस स्कीम का इस्तेमाल कर चुकी है। अब यूपी चुनाव से पहले अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी भी ‘आप’ की तर्ज पर चुनाव में जीत की कोशिश में जुटी है।

Also Read:-

(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *