ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हो रही हिंसा को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में जो हिंसा हो रही है उसके लिए योगी आदित्यनाथ जिम्मेदार हैं.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए नामांकन के दौरान हुई हिंसा के पीछे सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हाथ बताया है. अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि ये सबकुछ मुख्यमंत्री के इशारे पर हुआ है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग सरेआम लोकतंत्र का गला घोंट रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2022 के चुनाव में यूपी की जनता योगी सरकार को उखाड़ फेंकेगी. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “जो पंचायत के चुनाव हुए थे, उसमें भारतीय जनता पार्टी बुरी तरह से हार गई. उस हार का बदला लेने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने गुडों को सड़कों पर छोड़ दिया और पूरा का पूरा चुनाव लूट लिया. जिला पंचायत ने जो कुछ किया वो सबके सामने है. उससे भी एक कदम आगे निकल गए ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में. बीजेपी ने अपने गुडों को खुली छूट दी है, और मैं आपको कह सकता हूं, पूरी तरह से प्रशासन के लोग इसमें जिम्मेदार हैं, वो शामिल थे. इस सीमा तक बीजेपी गई है. ऐसा लोकतंत्र में कभी नहीं हुआ होगा.”
उन्होंने आगे कहा, “जो कुछ हुआ है वो मुख्यमंत्री के इशारे पर हुआ है. मुख्यमंत्री खुद गुंडों को बढ़ावा दे रहे हैं. उत्तर प्रदेश की जनता इनको सबक सिखाएगी. बहुत ही जल्दी इनका यूपी से सफाया होगा.” बता दें कि, उत्तर प्रदेश में हो रहे ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए नामांकन के दौरान कल पूरे प्रदेश में जबरदस्त हिंसा, मारपीट और हंगामा हुआ. यह तस्वीरें प्रदेश में शुक्रवार को भी देखने को मिली. कई जगहों से हिंसा, मारपीट, हत्या, गोलीबारी के अलावा अपहरण की घटनाएं भी सामने आईं. उधर, बहराइच में एक बीडीसी मेंबर को किडनैप करने गए लोगों ने उनके जेठ को पीट-पीट कर मार डाला. वहीं, लखनऊ के एक होटल से 30-32 बीडीसी मेंबर्स ने एक वीडियो वायरल कर कहा है कि वो किडनैप कर लिए गए हैं. इसके अलावा लखीमपुर खीरी में एक महिला की साड़ी खिंचने और बदसलूकी के इल्जाम में एक शख्स गिरफ्तार हुआ है. छह पुलिस वाले सस्पेंड कर दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के