ब्लॉक प्रमुख चुनाव: यूपी में हो तो भजन-कीर्तन और किसी दूसरे राज्य में हो तो हिंसा
यूपी के 75 जिलों के 825 ब्लॉक प्रमुख पदों के लिए हो रहे चुनाव में बृहस्पतिवार को क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के चुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया के दौरान कई जिलों में झड़पें होने के मामले सामने आए। ऐसे में बंगाल चुनाव में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता श्रीनिवास बी वी भाजपा पर बरसते दिखे।
कांग्रेस लीडर श्रीनिवास बी वी ने दो ट्वीट किए जिसमें उन्होंने कहा- ‘बंगाल में चुनाव के बाद जो हुआ वो ‘हिंसा’ थी! लेकिन उत्तर प्रदेश में चुनाव जीतने के लिए जो भाजपाई कर रहे है वो ‘हर हर मोदी’ का भजन-कीर्तन है? उन्होंने अगली पोस्ट में कहा- ‘क्या वयोवृद्ध भीष्म, द्रोण, धृतराष्ट्र, विदुर इस अत्याचार को देख नहीं रहे हैं?’ ये वाक्य ‘चीरहरण’ के बाद ‘द्रोपदी’ द्वारा इस्तमाल किया गया था।’
कांग्रेस नेता की इस पोस्ट पर ढेरों लोगों के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए। संग्राम नाम के यूजर ने पूछा- ‘राम राज्य यही होता है क्या ?’ विकास कुमार नाम के यूजर ने कहा- ‘लेकिन बंगाल और उत्तर प्रदेश की हिंसा मे बहुत अंतर है। उतर प्रदेश में लोगों को पलायन और महिलाओं की इज्जत नहीं लूटी जा रही है, जो कि बंगाल में देखने को मिल रहा है।’
सुमित द्विवेदी ने कहा- ‘बिल्कुल ये भी गलत है, ये नहीं होना चाहिए। पर क्या बंगाल की हिंसा पर भी आपने बोला था? वहां के लिए चुप्पी क्यों?’ एसपी राव ने लिखा- ‘चाचा बंगाल का तो सिर्फ पहला कांड था लेकिन ये भाजपा वाले तो ऐसे हर स्टेट में कारनामें करते हैं। बहुत बुरी स्थिति हो गई है। देश में महंगाई से लेकर रोजगार तक, अब आगे क्या होगा भगवान मालिक है।’
यह भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |