Site icon Rajniti.Online

लिखकर ले लीजिए ये खबर पढ़कर PM मोदी के भक्त भी आग बबूला हो जाएंगे!

PM मोदी के भक्त आज भी उनके किसी भी फैसले के खिलाफ नहीं खड़े होते हैं. लेकिन पिछले छह महीनों में कुछ ऐसा हुआ है जिसने भक्तों का भरम तोड़ दिया है. आइए ऐसे ही भक्तों से मिलते हैं.

2014 के बाद देश में एक ऐसा बड़ा वर्ग तैयार हुआ जो हमेशा सरकार के फैसलों के साथ खड़ा हुआ दिखाई देता है. भले ही इन फैसलों से उसे कितना भी कष्ट क्यों ना हो. लेकिन पिछले 6 महीनों में कुछ ऐसा हुआ है कि मोदी सरकार के तारीफ के कसीदे गढ़ने वाले भी गुस्से में हैं.

लखनऊ से हरदोई आते वक्त रास्ते में एक जगह पड़ती है संडीला, यहीं के रहने वाले हैं सुधीर त्यागी… 2014 से लेकर 2021 तक सुधीर को उनके मोहल्ले वाले मोदी भक्त के नाम से जानने लगे. सुधीर को कभी इससे एतराज नहीं हुआ क्योंकि वह मोदी जी को दीवानगी की हद तक पसंद करते हैं. लेकिन पिछले 6 महीनों में सुधीर त्यागी सरकार की आलोचना करने लगे. अब ऐसा क्या हुआ जिसने सुधीर त्यागी के ऊपर से भक्ति का भूत उतार दिया.

दरअसल कोरोना की दूसरी लहर ने से पहले सुधीर का धंधा ठीक-ठाक चल रहा था लेकिन दूसरी वेब ने उनके व्यापार की कमर तोड़ दी. हालात यहां तक हो गए कि उन्हें परिवार चलाने के लिए ब्याज पर रुपए लेना पड़ा. सुधीर की सबसे बड़ी शिकायत सरकार से यह है कि कि मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर नियंत्रण नहीं रखा. सुधीर कहते हैं कि यह महंगाई हम जैसे लोगों के लिए झटका है क्योंकि हमें लगता था मोदी जी सब कुछ कर सकते हैं. वह ‘बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार’ जैसे स्लोगन को भी याद करते हैं.

Petrol-Diesel Rate Today : देश में पेट्रोल औऱ डीजल के दाम वर्ष 2021 में बेतहाशा बढ़े हैं. अगर जनवरी से अब तक की तुलना करें तो पेट्रोल की कीमतों में ही 18 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है, जबकि डीजल भी करीब 16 रुपये उछला है. आईओसीएल (IOCL) के आंकड़ों के अनुसार, 1 जनवरी 2021 को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल (Delhi Petrol Price) का दाम 83.71 रुपये प्रति लीटर था, जो अब 8 जुलाई 2021 को 100.56 रुपये प्रति लीटर है.

इसी दौरान 1 जनवरी को डीजल राजधानी दिल्ली में 73.88 रुपये प्रति लीटर (Delhi Diesel Price) था, जो अब 89.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है. यानी पेट्रोल के दाम में हर माह औसतन 3 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वही डीजल में औसतन 2.66 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. राजधानी दिल्ली में पिछले दो माह में तेल की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं. 4 मई के बाद 38 दिन पेट्रोल के दाम बढ़े हैं, इससे पेट्रोल 10.24 रुपये मंहगा हो चुका है. डीजल के दामों में कुल 36 दिन वृद्धि हुई है और यह 8.83 रुपये महंगा हुआ है.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version