अखिलेश ने किया आंदोलन का एलान, कहा- ‘बहन-बेटियों की आबरू से खेलने वाले असुर हैं’
लखीमपुर खीरी में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान महिला के साथ हुई अभद्रता के बाद अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जोरदार हमला किया है. अखिलेश ने कहा कि यह सरकार आसुरिक है.
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राजनीतिक ताप बढ़ने लगा है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखीमपुर खीरी की घटना आंदोलन का ऐलान कर दिया है. अखिलेश ने कहा है की महिलाओं की आबरू से से खेलने वाले असुरों के खिलाफ अब समाजवादी पार्टी आंदोलन करेगी.
अखिलेश ने समाजवादी पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए ऐलान किया है कि अब भाजपा के कुकर्मों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा,
‘पहले हाथरस की बेटी और अब लखीमपुर खीरी की बहन के साथ हुआ अत्याचार जनता देख रही है। रामायण साक्षी रही है और महाभारत गवाह है, जो नारी का अपमान करते हैं, उनको इस देश के लोगों ने कभी माफ़ नहीं किया और न कभी करेंगे।’
भाजपा की सत्ता की भूख आसुरिक है
अखिलेश यादव ने कहा की, भाजपा की सत्ता की भूख आसुरिक है. और अब समाजवादी चुप नहीं बैठेंगे, पहले जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव और उसके बाद ब्लाक प्रमुख का चुनाव जिस तरह से प्रदेश में हुआ है उसके बाद से योगी सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं. चुनावों में सपा कार्यकर्ताओं के ऊपर जिस तरह से पुलिस ने लाठियां भांजी है उसके बाद से सपा अध्यक्ष में गुस्सा है.
ये भी पढ़े:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |