BJP MP प्रज्ञा ठाकुर का नाच देखिए! Viral Video से पकड़ा गया झूठ

0

BJP MP प्रज्ञा ठाकुर का डांसिंग वीडियो वायरल हो रहा है. इसे लेकर कांग्रेस ने तंज भी कसा है. दरअसल, मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी प्रज्ञा ठाकुर ने कोर्ट से खुद को अस्वस्थ कहकर पेश होने से छूट मांगी हुई है.

बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बास्केटबॉल कोर्ट में खेलते दिखने का वीडियो वायरल होने के बाद अब वह एक शादी में डांस करती दिखाई दे रही हैं, जिसका आयोजन उनके द्वारा ही किया गया था. इस वीडियो पर कांग्रेस की ओर से इस राजनेता पर टिप्पणी की गई है, जिन्होंने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए मालेगांव विस्फोट मामले में कोर्ट में पेश होने से छूट मांगी थी. नया वीडियो एक शादी का है,जो सांसद के भोपाल स्थित आवास पर आयोजित हुई थी. प्रज्ञा ठाकुर ने दो गरीब लड़कियों की शादी करवाकर उन्हें विदा किया. 

देखें वीडियो

कार्यक्रम में 51 साल की प्रज्ञा ठाकुर थिरकती नजर आ रही हैं और अन्यों से भी ढोल पर हो रहे इस डांस में शामिल होने को कह रही हैं. दुल्हनों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे दोनों बहुत खुश हैं और धन्य महसूस कर रही हैं.

इन्हीं में से एक दुल्हन के पिता दिहाड़ी मजदूर हैं. उन्होंने कहा कि वे भोपाल की सांसद के आभारी हैं, क्योंकि उनके पास बेटी की शादी का आयोजन करने के सााधन नहीं थे. 

ये भी पढ़े:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *