यूपी में कोरोना की दूसरी लहर से मचा हाहाकार अभी खत्म ही हो रहा था की कोरोना का ‘कप्पा’ आ गया है. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के कप्पा वेरिएंट के दो मामले मिले हैं.
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के कप्पा वेरिएंट के दो मामले मिले हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री योगी की एक समीक्षा बैठक के बाद एक बयान में इसकी जानकारी दी है.
बयान में कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों में किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में 109 नमूनों की जीनोम सिक्वेंसिंग यानी जाँच की गई.
इनमें से 107 नमूनों में डेल्टा प्लस वेरिएंट मिले जबकि दो नमूनों में कप्पा वेरिएंट पाया गया.
बयान में कहा गया – दोनों ही वेरिएंट प्रदेश के लिए नए नहीं हैं. राज्य में जीनोम सिक्वेंसिंग की क्षमता बढ़ाई जा रही है.”
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि इससे पहले भी राज्य में कप्पा वेरिएंट के मामले मिले थे.
उन्होंने कहा,”चिंता की कोई बात नहीं है. इसका इलाज हो सकता है.”
यह भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |