Site icon Rajniti.Online

हे भगवान! यूपी में आ गया कोरोना का ‘कप्पा’, अब क्या करेगी योगी सरकार?

यूपी में कोरोना की दूसरी लहर से मचा हाहाकार अभी खत्म ही हो रहा था की कोरोना का ‘कप्पा’ आ गया है. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के कप्पा वेरिएंट के दो मामले मिले हैं.

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के कप्पा वेरिएंट के दो मामले मिले हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री योगी की एक समीक्षा बैठक के बाद एक बयान में इसकी जानकारी दी है.

बयान में कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों में किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में 109 नमूनों की जीनोम सिक्वेंसिंग यानी जाँच की गई.

इनमें से 107 नमूनों में डेल्टा प्लस वेरिएंट मिले जबकि दो नमूनों में कप्पा वेरिएंट पाया गया.

बयान में कहा गया – दोनों ही वेरिएंट प्रदेश के लिए नए नहीं हैं. राज्य में जीनोम सिक्वेंसिंग की क्षमता बढ़ाई जा रही है.”

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि इससे पहले भी राज्य में कप्पा वेरिएंट के मामले मिले थे.

उन्होंने कहा,”चिंता की कोई बात नहीं है. इसका इलाज हो सकता है.”

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version