मंत्रिमंडल का विस्तार #TeamModi तैयार लेकिन क्या आप जानते हैं ये अंदर की बात

0

मोदी सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपनी टीम में कुल 43 नए मंत्रियों को शामिल किया है.

विभागों के बंटवारे को लेकर अब बड़ी खबर

  1. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को सहकारिता मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
  2. मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandivya) देश के नए स्वास्थ्य मंत्री बनाए गए हैं.
  3. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी मंत्री पद की शपथ ली और मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें नागरिक उड्डयन मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है.
  4. हरदीप सिंह पुरी को पेट्रोलियम व शहरी विकास मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है. 
  5. अर्जुन मुंडा जनजातीय मामलों के मंत्री हैं.
  6. किरण रिजिजू कानून मंत्री बनाए गए हैं.
  7. उत्तराखंड के नैनीताल से सांसद अजय भट्ट को रक्षा व पर्यटन राज्यमंत्री बनाया गया है.
  8. अश्विनी वैष्णव को रेल और आईटी मंत्री बनाया गया है.
  9. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का जिम्मा स्मृति ईरानी को दिया गया है.
  10. पीयूष गोयल को कपड़ा और खाद्य और उपभोक्ता मामले का प्रभार सौंपा गया है.
  11. धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा और कौशल मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.
  12. अनुप्रिया पटेल को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में राज्यमंत्री बनाया गया है.
  13. नित्यानंद राय को गृह मंत्रालय में राज्यमंत्री बनाया गया है.
  14. एसपी सिंह बघेल को कानून राज्यमंत्री बनाया गया है.
  15. शांतनु ठाकुर को बंदरगाह, शिपिंग और जलमार्ग मंत्रालय में राज्यमंत्री बनाया गया है.

मंत्रिमंडल का विस्तार में मीनाक्षी लेखी को विदेश मंत्रालय (राज्यमंत्री) और संस्कृति विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पुरुषोत्तम रुपाला को डेयरी और मत्स्य पालन का जिम्मा सौंपा गया है. अनुराग ठाकुर खेल मंत्री होंगे. ठाकुर को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की भी जिम्मेदारी दी गई है. गिरिराज सिंह को ग्रामीण विकास मंत्रालय की कमान सौंपी गई है. LJP नेता पशुपति नाथ पारस को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री बनाया गया है. भूपेंद्र यादव को पर्यावरण के साथ-साथ श्रम मंत्रालय का प्रभार भी दिया गया है.

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *