ब्लॉक प्रमुख चुनाव: ‘गुंडाराज’ किसे कहते हैं? सपा नेताओं को ये Video जरूर देखने चाहिए

0

ब्लॉक प्रमुख चुनाव में गुंडागर्दी अपने चरम पर है. 8 जुलाई को नामांकन के दौरान पूरे प्रदेश में गोलीबारी, पत्थरबाजी और मारपीट की खबरें आम रहीं.

गोरखपुर में ब्‍लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान जमकर पत्‍थरबाजी और बवाल हुआ. गोरखपुर के चरगावां ब्‍लाक में पत्‍थरबाजी के साथ जमकर बवाल हुआ.

भाजपा प्रत्‍याशी के पति और समर्थकों ने सपा प्रत्‍याशी और समर्थकों के ऊपर पत्‍थरबाजी करने और तीन चार पहिया वाहनों को क्षतिग्रस्‍त करने का आरोप लगाया.

Video देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें।

https://fb.watch/6CZsips26j/

इस दौरान भाजपा के आधा दर्जन समर्थक चोटिल भी हो गए. चरगावां के अलावा गोरखपुर के सहजनवां और खोराबार में भी हल्‍की-फुल्‍की झड़प हुई.

गोरखपुर के चरगावां ब्‍लाक के बाहर भाजपा और सपा समर्थकों के बीच बवाल हो गया. भाजपा प्रत्‍याशी वंदना सिंह के पति रणविजय सिंह और उनके समर्थकों का आरोप हैं कि सपा प्रत्‍याशी के समर्थकों ने उनकी तीन गाडि़यों को क्षतिग्रस्‍त कर दिया.

इसके साथ ही पत्‍थरबाजी में उनके आधा दर्जन समर्थकों को भी चोटें आई हैं. उन्‍होंने बताया कि 500 से अधिक की संख्‍या में मौजूद भीड़ ने उनके वाहनों को क्षतिग्रस्‍त कर दिया. उनके साथ मारपीट भी की गई.

उनके कपड़े फाड़ दिए गए. उनकी पत्‍नी भाजपा प्रत्‍याशी वंदना सिंह को अंदर नामांकन करने जाने से रोका गया.

गोरखपुर के चरगावां ब्‍लाक की खण्‍ड विकास अधिकारी (बीडीओ) कृतिका अवस्‍थी ने बताया कि 13 पर्चे बिके हैं. सभी प्रत्‍याशियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन के साथ नामांकन दाखिल करने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *