Site icon Rajniti.Online

ब्लॉक प्रमुख चुनाव: SP को फिर पटखनी देने के लिए BJP का प्लान फिक्स, क्या इस बार तैयार हैं अखिलेश?

ब्लॉक प्रमुख चुनाव में एक बार फिर से भाजपा मसल पॉवर दिखाने की तैयारी कर रही है. जिला पंचायत चुनाव में 75 में से 67 जिलों में अपना अध्यक्ष बनवाने के बाद भाजपा नेताओं के हौसले बुलंद हैं.

परिवारवाद की राजनीति का आरोप लगाकर समाजवादी पार्टी को घेरने वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार की राज्यमंत्री अब खुद परिवारवाद के रास्ते पर चलने लगी हैं. संभल जिले की चंदौसी विधानसभा सीट से विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री गुलाब देवी ने बड़ी बेटी को महीना भर पहले भाजपा का प्रदेश प्रवक्ता बनवाया था तो अब अब उन्होंने छोटी बेटी को ब्लॉक प्रमुख का ताज सर पर सजाने के लिए चन्दौसी तहसील के बनियाखेड़ा ब्लॉक से चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतार दिया है.

बीजेपी ने ब्लॉक प्रमुख चुनाव में सांसदों,विधायकों व अन्य पदाधिकारियों के परिजनों को चुनाव लड़ाने पर पाबंदी लगाई थी. बदले हालात में प्रमुख चुनाव की अधिसूचना जारी होने से एक दिन पहले भाजपा ने इस पाबंदी को हटा लिया. इसके बाद तो तमाम भाजपा पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने अपने परिवार के लोगों को चुनाव मैदान में उतार दिया है.

संभल जिले की चंदौसी विधानसभा सीट से विधायक गुलाब देवी विधायक होने के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी पहले उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण विभाग की राज्यमंत्री थी. लेकिन प्रदेश सरकार के विभागों के फेरबदल में राज्यमंत्री गुलाब देवी को माध्यमिक शिक्षा का राज्यमंत्री बनाया गया.

राज्यमंत्री गुलाब देवी की छोटी बेटी डॉ सुगंधा सिंह ने उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव का बिगुल बजते ही चंदौसी तहसील के बनियाखेड़ा ब्लॉक से चुनाव लड़ने के लिए चुनावी मैदान में ताल ठोंक दी है. बेटी सुगंधा के चुनावी मैदान में ताल ठोकने के बाद हालांकि राज्यमंत्री गुलाबो देवी खुद भी बेटी सुगंधा को निर्विरोध ब्लाक प्रमुख निर्वाचित करवाने में जुटी हुई है.

उत्तर प्रदेश की 826 क्षेत्र पंचायतों में 10 जुलाई को वोट डाले जाएंगे. इसके लिए 76,835 BDC सदस्य मतदान करेंगे. इसमें वैसे तो बीजेपी ने आधिकारिक टिकट वितरण नहीं किया है लेकिन कई नेताओं के रिश्तेदार मैदान में हैं और उन्हें जिताने के लिए योगी प्रशासन पूरी ताकत लगा रहा है.

ये भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version