उत्तराखंड के नए सीएम बने पुष्कर सिंह धामी

0

उत्तराखंड में पिछले 4 महीने के भीतर जनता के सामने बीजेपी ने तीसरा मुख्यमंत्री रख दिया है. खटीमा से दूसरी बार विधायक पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया गया है.

उत्तराखंड में पिछले 4 महीने के भीतर जनता के सामने बीजेपी ने तीसरा मुख्यमंत्री रख दिया है. खटीमा से दूसरी बार विधायक पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया गया है. महज 3 महीने और कुछ दिन मुख्यमंत्री पद पर रहने वाले तीरथ सिंह रावत को दिल्ली बुलाकर इस्तीफा ले लिया गया था. जिसके बाद से ही सीएम चेहरे को लेकर उत्तराखंड में अटकलें शुरू हो चुकी थीं. लेकिन पार्टी ने आखिरकार धामी के नाम पर मुहर लगाई.

सीएम चुने जाने के बाद क्या बोले धामी?

मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि, मैं निश्चित तौर पर पीएम मोदी, अमित शाह और पार्टी नेतृत्व की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा. धामी ने कहा कि सभी को साथ लेकर काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं चुनौती को स्वीकार करता हूं और पार्टी को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा.

कौन हैं पुष्कर धामी?

पुष्कर सिंह धामी बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं. साथ ही पिछले मुख्यमंत्रियों की तरह उन्हें आरएसएस का करीबी माना जाता है. धामी सीमांत विधानसभा क्षेत्र खटीमा से दो बार विधायक चुने गए हैं. धामी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में कई अहम पदों पर रह चुके हैं. लंबे वक्त तक छात्र राजनीति में रहने के बाद उन्होंने उत्तराखंड की राजनीति में एंट्री की. साथ ही वो ऐसे मुख्यमंत्री होंगे, जो विधायक से सीधे मुख्यमंत्री पद तक पहुंचे हैं.

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *