Site icon Rajniti.Online

IND vs NZ, ICC WTC Final 2021: Virat Kohli के नाम नया रिकॉर्ड, कोई भारतीय ना कर सका था ऐसा

विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने इसके साथ ही महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को भी पछाड़ा है. कोहली का बतौर कप्तान यह 61वां टेस्ट मैच है, जबकि माही ने 60 टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभाली थी.

IND vs NZ, ICC WTC Final 2021: न्यूजीलैंड ने द रोज बाउल (The Rose Bowl, Southampton ) में भारत के खिलाफ शुरू हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मुकाबले में 19 जून को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

इस मुकाबले में उतरते ही विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने इसके साथ ही महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को भी पछाड़ा है. कोहली का बतौर कप्तान यह 61वां टेस्ट मैच है, जबकि माही ने 60 टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभाली थी. कोहली ने लगातार नौ टेस्ट सीरीज भी जीती हैं.

साल 2014 में महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट फॉर्मेट में संन्यास लिया था, जिसके बाद विराट कोहली को ये जिम्मेदारी सौंपी गई थी. धोनी के बगैर भारत 14 साल बाद आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेलने उतरा है. ऐसे में विराट कोहली पर खासा जिम्मेदारी है.

भारत ने दो दिन पहले घोषित टीम में बदलाव नहीं किया है. टीम में दोनों स्पिनर आर अश्विन और रविंद्र जडेजा को जगह दी गई है. न्यूजीलैंड ने कोलिन डि ग्रांडहोमे, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, नील वेगनेर और काइल जैमीसन के साथ तेज आक्रमण पर फोकस किया है.

Also Read:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version