Site icon Rajniti.Online

चीनी वैज्ञानिकों का दावा, चमगादड़ों से है कोरोनावायरस का कनेक्शन

चीनी वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्हें एक जांच के दौरान चमगादड़ों में नए तरह के कोरोनावायरस (Coronavirus) के नमूने मिले हैं. चमगादड़ में नए पाए गए वायरस में एक ऐसा वायरस शामिल है, जो आनुवंशिक रूप से कोविड का दूसरा सबसे करीबी हो सकता है.

COVID-19 की उत्पत्ति की जांच के लिए नए सिरे से हो रही कवायद के बीच, चीनी शोधकर्ताओं ने बताया है कि उन्हें एक जांच के दौरान चमगादड़ों में नए तरह के कोरोनावायरस (Coronavirus) के नमूने मिले हैं. मिली जानकारी के अनुसार, चमगादड़ में नए पाए गए वायरस में एक ऐसा वायरस शामिल है, जो आनुवंशिक रूप से कोविड का दूसरा सबसे करीबी हो सकता है. शोधकर्ताओं का कहना है कि दक्षिण-पश्चिमी चीन में उनकी खोजों से पता चलता है कि चमगादड़ों में कितने कोरोनावायरस होते हैं और कितने लोगों में फैलने की क्षमता रखते हैं.

https://youtu.be/2OPST1nouO8

जर्नल सेल में प्रकाशित एक रिपोर्ट में, शेडोंग विश्वविद्यालय के चीनी शोधकर्ताओं ने कहा, ‘कुल मिलाकर, हमने विभिन्न चमगादड़ प्रजातियों से 24 नए कोरोनावायरस जीनोम इकट्ठा किए, जिनमें चार SARS-CoV-2 जैसे कोरोनावायरस शामिल हैं.’ शोधकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने चमगादड़ के मुंह से स्वैब लेने के साथ-साथ मूत्र और मल का भी परीक्षण किया था.

चीनी वैज्ञानिकों का दावा है कि, एक वायरस आनुवंशिक रूप से SARS-CoV-2 वायरस के समान था, जो चल रही महामारी का कारण बना है. उन्होंने कहा, ‘यह स्पाइक प्रोटीन पर आनुवंशिक अंतर को छोड़कर SARS-CoV-2 का सबसे करीबी स्ट्रेन होगा. नॉब जैसी संरचना, जो वायरस कोशिकाओं से जुड़ते समय उपयोग करता है.’

चमगादड़ों में नए कोरोनावायरस की यह खोज WHO द्वारा बुलाए गए COVID-19 की उत्पत्ति का पता लगाने से जुड़े अगले चरण के लिए समय पर, पारदर्शी और साक्ष्य-आधारित स्वतंत्र प्रक्रिया की बढ़ती मांग के बीच सामने आई है. हाल ही में कोविड की उत्पत्ति की और जांच करने की मांग तेज हो गई है.

ये भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version