Site icon Rajniti.Online

CBSE बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं रद्द, प्रियंका गांधी ने दी छात्रों को बधाई

#CBSE Class 12 Exam : पीएम मोदी ने कहा कि छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा (Class 12 CBSE Exams cancelled) न कराने का निर्णय किया गया है. 

12th Board CBSE Exams: सीबीएसई (CBSE) की 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. पीएम मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद यह फैसला लिया गया. केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि इस साल 12वीं कक्षा की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा नहीं होगी.

बोर्ड ने कहा है, “कोरोना के कारण व्याप्त अनिश्चितता को देखते हुए और संबंधित स्टेक होल्डर्स से फीडबैक लेने के बाद ये फैसला लिया गया है कि इस साल 12वीं क्लास के लिए परीक्षाएं नहीं आयोजित की जा

CBSE Exams पर पीएम ने क्या कहा ?

इस सिलसिले में प्रधानमंत्री ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की. जिसके बाद ये फैसला लिया गया कि सीबीएसई 12वीं क्लास के बच्चों के प्रदर्शन के आधार पर रिजल्ट तैयार करेगा और इसे एक निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा कर लिया जाएगा.

प्रधानमंत्री ने कहा कि ये फैसला बच्चों के हित में लिया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण अकादमिक सत्र पर असर पड़ा है और बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच बेचैनी का माहौल था जिसे खत्म किया जाना ज़रूरी था.

CBSE Exams पर अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?

Delhi के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्हें खुशी है कि 12वीं कक्षा की सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. हम सभी बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर बेहद चिंतित थे.वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, मुझे बहुत ख़ुशी है कि देश के 1.5 करोड़ बच्चों की 12वीं की अंतहीन होती क्लास आख़िरकार अब ख़त्म होगी.परीक्षा कराने की ज़िद बच्चों की सुरक्षा पर बहुत भारी पड़ रही थी.

वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सीबीएसई की परीक्षाएं रद्द किए जाने पर छात्रों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करके अपनी खुशी जाहिर की.

प्रियंका गांधी पहले भी सीबीएससी की परीक्षाओं को लेकर सरकार को चिट्ठी लिख चुकी हैं और वो लगातार कोविड-19 के दौरान इन परीक्षाओं को रद्द किए जाने की मांग कर रही थीं.

ये भी पढ़ें;

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version