Site icon Rajniti.Online

Cyclone Yaas live updates: चक्रवात यास से कितनी तबाही हुई?

Cyclone Yaas Today Live News Updates: चक्रवात यास को लेकर ओडिशा, बंगाल, झारखंड हाई अलर्ट पर हैं. तीनों राज्य चक्रवात के प्रभाव को कम करने के लिए अलर्ट पर हैं. चक्रवात यास (Cyclone Yaas) पश्चिम बंगाल और ओडिशा के बीच समुद्रतट से टकराएगा.

चक्रवात यास (Cyclone Yaas) आज ओडिशा (Odisha) तट पर धामरा बंदरगाह और बालासोर के बीच 185 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दस्तक दे सकता है. इसके बंगाल (West Bengal) से भी गुजरने की उम्मीद है. चक्रवात यास को लेकर ओडिशा, बंगाल, झारखंड हाई अलर्ट पर हैं. तीनों राज्य चक्रवात के प्रभाव को कम करने के लिए तैयारी कर रहे हैं. ताकि कम से कम नुकसान हो सके. चक्रवात की गंभीरता को देखते हुए कोलकाता एयरपोर्ट से सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया गया है. कोलकाता एयरपोर्ट की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट से 26 मई की सुबह 8.30 बजे से शाम 7.45 बजे तक सभी उड़ानें निलंबित रहेंगी.

Cyclone Yaas Live Updates in Hindi: कहां है तूफान का ज्यादा खतरा?

मौसम विभाग के अनुसार आज दोपहर को यास बालासोर और भद्रक के धामरा (पारादीप) के नज़दीक से हो कर गुज़रेगा जिस कारण 130 से लेकर 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग ने इससे पहले चेतावनी जारी करते हुए मछुआरों से समुद्र में ना जाने के लिए कहा था.

Cyclone Yaas live updates: AP के CM ने 3 तटीय जिलों के DM को सतर्क रहने को कहा

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने चक्रवात “यास” के मद्देनजर तीन तटीय जिलों के जिलाधिकारियों को सतर्क रहने को कहा है. यह चक्रवात बुधवार को पड़ोसी राज्य ओडिशा में टकराने की संभावना है. मुख्यमंत्री ने विशाखापट्टनम, विजयनगरम और श्रीकाकुलम जिलों के जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक की और हालात का जायजा लिया. श्रीकाकुलम में डेरा डाले मुख्य सचिव आदित्य नाथ दास ने मुख्यमंत्री को तीन उत्तर तटीय जिलों की वर्तमान परिस्थितियों से अवगत कराया.

चक्रवात यास: सेना ने पश्चिम बंगाल में राहत कार्य के लिये 17 कॉलम तैनात किए

देश के पूर्वी तटीय इलाकों में चक्रवात यास के मद्देनजर सेना ने पश्चिम बंगाल में 17 एकीकृत राहत कॉलम की तैनाती की है जिनमें आवश्यक उपकरण और नाव के साथ विशेषज्ञ कर्मी शामिल हैं. सेना ने एक बयान में कहा, “अनुरोध के आधार पर पश्चिम बंगाल सरकार के साथ करीबी समन्वय में सेना के इन कॉलम की तैनाती की गई है.”

चक्रवातीय तूफान ‘यास’ को लेकर बिहार में अलर्ट, मुख्यमंत्री ने तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चक्रवातीय तूफान ‘यास’ के मद्देनजर तैयारियों को लेकर मंगलवार को आपदा प्रबंधन विभाग, संबद्ध विभागों तथा सभी जिलाधिकारियों के साथ ऑनलाईन बैठक की और सभी को पूरा-पूरा एहतियात बरतने तथा सतर्क रहने का निर्देश दिया. अपने आवास पर हुई बैठक में उन्होंने कहा कि सूचना के अनुसार पूरा राज्य इससे प्रभावित होगा और सबंधित विभाग एवं अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर रखते हुए उसके अनुसार जरूरी तैयारी करे. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकी मरीजों को कोई परेशानी ना हो. साथ ही बिजली आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था जरूर रखें.

तूफ़ान को देखते हुए कई ट्रेनें रद्द की गईं

इससे पहले मंगलवार को भारतीय रेलवे के प्रवक्ता ने कहा था कि तूफ़ान यास के मद्देनज़र 24 मई से लेकर 29 मई तक के लिए 38 लंबी दूरी की यात्री ट्रेनों को रद्द किया है.

उन्होंने कहा था कि जो ट्रेनें रद्द की गई हैं उनके टिकट कैंसिल किए जाएंगे और पैसा यात्रियों को वापस किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version