Site icon Rajniti.Online

DRDO की 2 DG दवा कोरोना को करेगी हवा, जानिए कितनी कारगर है ये मेडिसिन?

drdo-developed-corona-drug-2dg-dissolved-in-water-and-can-be-easily-taken

drdo-developed-corona-drug-2dg-dissolved-in-water-and-can-be-easily-taken

कोरोना के मरीजों के लिए काफी असरदार मानी जा रही DRDO की 2 DG दवा (DRDO’s Anti Covid Drug 2DEGE) तैयार है. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने इस दवा को तैयार किया है. 

DRDO की 2 DG दवा इनमास लैब के वैज्ञानिकों ने तैयार की है. यह दवा (Corona drug ‘2DG’ ) डाक्टर रेड्डी लैब्स के साथ मिलकर बनाई है. इस दवा के मरीजों पर इस्तेमाल को डीसीजीआई ने भी मंजूरी दे दी है. इस दवा के इस्तेमाल से कोरोना मरीजों की ऑक्सजीन पर निर्भरता काफी कम हो जाती है. देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच यह दवा मरीजों के लिए उम्मीदें काफी बढ़ाने वाली है. 

DRDO की 2 DG दवा कितनी कारगर है?

देश के दवा नियामक ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने आपात इस्तेमाल के लिए इस दवा को मंजूरी दी है. डीआरडीओ के इनमास लैब के वैज्ञानिकों ने यह दवा डाक्टर रेड्डी लैब्स के साथ मिलकर बनाई है. इस दवा का डीआरडीओ ने करीब 110 मरीजों पर ट्रायल किया है. सबके नतीजे काफी बेहतर रहे हैं. ट्रायल में पता चला कि यह दवा कोरोना वायरस से लड़ने काफी असरदार है. इसके इस्तेमाल से मरीज जल्द ठीक हो जाता है.

  1. यह एक तरह का सूडो ग्लूकोज है.
  2. जो वायरस की बढ़ने की क्षमता को रोकता है. 
  3. यह दवा एक पाउडर की तरह होती है, जिसे आसानी से पानी में घोलकर पिया जा सकता है.
  4. कोरोना से मचे हाहाकर के बीच यह दवा मरीजों के लिए रामबाण साबित हो सकती है.

DRDO की 2 DG दवा पानी में घोलकर पी जाएगी

इस दवा को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (#DRDO) की लैब इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड अलाइड साइंस (INMAS) ने हैदराबाद के डॉ. रेड्डी लेबोरेटरी के साथ मिलकर तैयार किया है. ‘2 DG’ दवा पाउडर के रूप में पैकेट में आती है, इसे पानी में घोल कर पीना होता है. ‘2 DG’ दवा #Covid के खिलाफ युद्ध में गेम चेंजर की भूमिका निभा सकती है. DRDO द्वारा विकसित ‘2 DG’ बड़ी उपलब्धि है और यह महामारी से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती.

ये भी पढ़े:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version