Site icon Rajniti.Online

Oxygen concentrator ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर क्या होते हैं? ऐसे खरीदें

Oxygen concentrator : अस्पतालों में ऑक्सीजन Oxygen की कमी हो रही है और कई मरीजों को अस्पताल में बेड भी नहीं मिल रहे. ऐसे में ऑक्सीजन लेवल Oxgyen Lavel स्थिति में लोग अपने घरों में ही ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर Oxygen concentrator या जनरेटर का इस्तेमाल कर रहे हैं. इन दोनों ही उपकरणों की डिमांड बढ़ गई है.

What is Oxygen concentrator? ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर क्या होते हैं?

ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर Oxygen concentrator वो डिवाइस होता है जो वातावरण की हवा को लेकर उसमें ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ा देता है. इसके लिए वो नाइट्रोजन को फिल्टर कर उसे बाहर फेंक देता है. ये डिवाइस मरीज को एक्स्ट्रा ऑक्सीजन देने के लिए होते हैं. कॉन्सेंट्रेटर किसी ऑक्सीजन सिलिंडर या टैंक की तरह ही काम करते हैं. इसमें भी ऑक्सीजन मास्क या नेसल ट्यूब के जरिए दी जाती है. हालांकि, सिलिंडर को रिफिल करना पड़ता है जबकि कॉन्सेंट्रेटर concentrator बिजली के इस्तेमाल से 24 घंटे चल सकते हैं.

कितनी तरह के कॉन्सेंट्रेटर होते हैं? How many type of concentrator ?

दो तरह के कॉन्सेंट्रेटर होते हैं- स्टेशनरी और पोर्टेबल. दोनों ही डिवाइस अपनी ऑक्सीजन बिना किसी रिफिल मदद के बनाते हैं. एक अंतर बस ये है कि स्टेशनरी में सीधी बिजली सप्लाई चाहिए होती है, जबकि पोर्टेबल बैटरी पर भी चल सकता है.

कॉन्सेंट्रेटर concentrator खरीदने से पहले क्या चेक करना चाहिए?

इसे खरीदने से पहले ये पता होना चाहिए कि मरीज को कितनी लीटर ऑक्सीजन की जरूरत है. इन सब बातों का ध्यान रखना चाहिए:

  1. CDC की गाइडलाइन के मुताबिक, अगर मरीज का ऑक्सीजन लेवल 90 से कम है तो ऑक्सीजन सपोर्ट की सलाह रहती है.
  2. कॉन्सेंट्रेटर की कैपेसिटी आपकी जरूरत से ज्यादा होनी चाहिए. जैसे कि आपको 3.5 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन चाहिए तो आपको 5 लीटर वाला कॉन्सेंट्रेटर खरीदना चाहिए.
  3. हमेशा ऐसा कॉन्सेंट्रेटर खरीदना चाहिए जो ऑक्सीजन प्युरिटी इंडिकेटर (OPI) के साथ आता हो.

भारत में सबसे अच्छे कॉन्सेंट्रेटर concentrator कौन से हैं?

क्विंट ने हेल्थ प्रोफेशनल्स और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स से बातचीत कर ये जाना कि बाजार में अच्छे ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर कौनसे हैं:

  1. Philips Everflo: ये डिवाइस 93-96 प्रतिशत प्युरिटी के साथ 5 लीटर ऑक्सीजन फ्लो दे सकता है. इसकी कीमत 50,000 रुपये है.
  2. Dedakj De: ये डिवाइस 93 प्रतिशत प्युरिटी के साथ 6-8 लीटर ऑक्सीजन दे सकता है. इसकी कीमत 45,000-60,000 रुपये के बीच है.
  3. Evox 5S: इस मशीन की कीमत 40,000 रुपये है और ये 96 प्रतिशत प्युरिटी के साथ 5 लीटर तक ऑक्सीजन दे सकती है.

कॉन्सेंट्रेटर concentrator का इस्तेमाल सिर्फ हल्के कोविड संक्रमण में ही करना चाहिए. इस्तेमाल से पहले अपने डॉक्टर की सलाह लीजिए. मरीजों को कॉन्सेंट्रेटर के जरिए दी गई सप्लीमेंटल ऑक्सीजन से मदद मिल सकती है लेकिन तभी जब वो अस्पताल में भर्ती हों. बिना मेडिकल सलाह के इसका इस्तेमाल नुकसानदायक हो सकता है.

ये भी पढ़े:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version