Site icon Rajniti.Online

प्रियंका गांधी से पूछा- क्या आप बनेंगी यूपी में CM कैंडिडेट?…मिला ये जवाब

प्रियंका गांधी किसान आंदोलन के समर्थन में हो रही महा पंचायतों में काफी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को जिंदा करने के लिए उन्होंने किसानों के मुद्दे को मुखरता से उठाया है और वह बीजेपी सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही हैं. टीवी चैनल एनडीटीवी से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में क्या वह कांग्रेस की तरफ से सीएम कैंडिडेट होंगी?

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) मंगलवार को किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए मथुरा पहुंचीं. इस दौरान टीवी चैनल NDTV से बातचीत में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अगर एक नेता ये नहीं समझ पा रहा है कि लाखों किसान प्रताड़ित हो रहे हैं. बॉर्डर पर बैठे हैं 90 दिनों से और अगर वो उनसे बात करने नहीं आए, उनकी समस्या समझने के लिए तैयार नहीं है, तो वो अहंकारी ही होंगे.’ 

प्रियंका गांधी से जब पूछा गया कि क्या वो सीएम कैंडिडेट होंगी?

रिपोर्टर ने मथुरा पहुंची प्रियंका गांधी से जब उनके सीएम कैंडिडेट होने का सवाल किया तो प्रियंका ने मुस्कुराते हुए उसका जवाब दिया. उन्होंने कहा, “लोगों के मुद्दे उठाने की मेरी ज़िम्मेदारी है. यह मेरा कर्तव्य है, जनता की आवाज़ उठाना मेरा कर्तव्य है. मैं पीछे नहीं हटूंगी.मैं लड़ती रहूंगी. मैंने किसी के साथ गद्दारी नहीं की, न ही करूंगी.” पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर किए गए सवाल पर प्रियंका गांधी ने कहा, “हम जनता की आवाज को मज़बूती के साथ उठा रहे हैैं. हम यह मुद्दा उठा रहे हैं, आप दिखाइए. आपके अलावा कोई और मीडिया नही दिखा रहा.”

प्रियंका गांधी का मिशन यूपी कितना कामयाब होगा?

किसान आंदोलन के मुद्दे पर प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में काफी सक्रिय हैं. पिछले 1 महीने में उन्होंने दर्जनों सफाई की हैं और उनकी सभाओं में उमड़ रही किसानों की भीड़ कांग्रेस को उत्साहित कर रही है. लेकिन कांग्रेस के लिए उत्तर प्रदेश जीतने का सपना पूरा करना इतना आसान काम नहीं है. प्रियंका गांधी की अच्छी तरह जानती हैं कि बीजेपी की मजबूत मशीनरी से टकराना उनके लिए कितना चुनौतीपूर्ण है. लेकिन बढ़ती महंगाई और किसानों के मुद्दों को लेकर वह कांग्रेस के पक्ष में लोगों के सेंटीमेंट को मोड़ने की कोशिशों में जुटी हुई हैं. प्रियंका गांधी ने मथुरा की रैली में पीएम नरेंद्र मोदी पर बेहद तीखा हमला किया, उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री अहंकारी हैं. लाखों किसानों से बात करने नहीं आए हैं. वे  किसानों से बात करने नहीं आते तो वो अहंकारी ही हुए न. 215 किसानों की मौत हुई है, प्रधानमंत्री एक बार भी संवेदना प्रकट नही की. इस समय लाखों किसान धरने पर हैं वो बात नहीं करते”

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version