Site icon Rajniti.Online

Petrol, Diesel Prices Today : लगातार 9वें दिन बढ़े तेल के दाम तो लोगों को आई मनमोहन सरकार की याद

Petrol Diesel Prices Today: मंगलवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दामों में 25-25 पैसों की बढ़ोतरी हुई है. मुंबई में आज की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल 96 रुपए प्रति लीटर के हिसाब पर पहुंच गया है. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर देश परेशान है लेकिन सरकार के ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ रहा.

Petrol Diesel Prices Today: देश में बुधवार यानी 17 फरवरी, 2021 को लगातार नौवें दिन पेट्रोल-़डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से लगातार बढ़ोतरी किए जाने के चलते देश में रिटेल फ्यूल के प्राइस अपने रिकॉर्ड हाई पर चल रहे हैं. दिल्ली में पेट्रोल 89 के ऊपर चल रहा है, वहीं मुंबई में पेट्रोल ने 96 का आंकड़ा छू लिया है. बुधवार की बढ़ोतरी के बाद, दिल्ली में पेट्रोल 89.54 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमतें 79.95 रुपए प्रति लीटर हैं. मुंबई में पेट्रोल 96 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच चुका है. वहीं, यहां डीजल  86.98 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

अपने शहर का भाव ऐसे करें चेक

देश में हर रोज सुबह 6 बजे तेल के दामों को रिवाइज़ किया जाता है क्योंकि क्रूड ऑयल की कीमतों और विदेशी मुद्रा की दरों के हिसाब से देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. ये नई कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे से देश के हर पेट्रोल पंप पर लागू हो जाती हैं. आप एक SMS के जरिए हर रोज अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर  SMS भेज सकते हैं. आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से बेपरवाह सरकार

विपक्षी दल कांग्रेस ने इस मसले पर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा है कि बीजेपी सरकार को आम लोगों की दिक़्क़तों से कोई मतलब नहीं है. पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि पिछले दो महीनों में ही एलपीजी गैस की कीमतें 175 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ी हैं. इसकी वजह से पहले से आर्थिक सुस्ती की मार झेल रहे आम लोगों को और ज़्यादा मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस पार्टी ने पेट्रोल की कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर हमला जारी रखा है. कांग्रेस ने एक ट्वीट में लिखा है, “18 अक्तूबर, 2014 को मोदी सरकार ने डीज़ल पर मिलने वाली सब्सिडी को खत्म कर इसका बोझ आम जनता पर डाल दिया, तब से लेकर आज तक सरकारी लूट चालू है.”

राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर इसे मोदी सरकार की लूट बताया है. लेकिन, दूसरी ओर ऐसा भी दिखाई दे रहा है कि आम लोगों की ओर से इस महंगाई पर कोई चर्चा या बहस नहीं हो रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या लोग वाकई में प्रधानमंत्री मोदी से इतने संतुष्ट हैं कि वे तेल की कीमतों में लगातार जारी महंगाई से जरा भी चिंतित नहीं हैं?

कितना है डीजल पेट्रोल पर टैक्स?

ईंधन की कीमतें हर राज्य में अलग-अलग हैं. ये राज्य की वैट (वैल्यू ऐडेड टैक्स) दर, या स्थानीय करों पर निर्भर करती हैं. इसके अलावा इसमें केंद्र सरकार के टैक्स भी शामिल होते हैं. दूसरी ओर क्रूड ऑयल की कीमतों और फॉरेक्स रेट्स का असर भी इन पर होता है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के 16 फरवरी 2021 को दिल्ली के लिए जारी किए गए पेट्रोल की कीमतों के ब्रेकअप से पता चलता है कि पेट्रोल की बेस कीमत 32.10 रुपये प्रति लीटर बैठती है. इसमें पेट्रोल की बेस कीमत 31.82 रुपये के साथ डीलरों पर लगने वाला 0.28 रुपये प्रति लीटर का ढुलाई भाड़ा शामिल है.

यह भी पढ़ें:

अब इस पर 32.90 रुपये एक्साइज़ ड्यूटी लगती है. इसके बाद 3.68 रुपये डीलर कमीशन बैठता है. अब इस पर वैट लगता है. जो कि 20.61 रुपये प्रति लीटर बैठता है. इन सब को जोड़कर दिल्ली में पेट्रोल की रिटेल कीमत 89.29 रुपये प्रति लीटर बैठती है. पेट्रोल की कीमत यानी 35.78 रुपये (इसमें ढुलाई भाड़ा और डीलरों का कमीशन शामिल है) के मुक़ाबले ग्राहकों की चुकाई जाने वाली 89.29 रुपये प्रति लीटर की कीमत को देखें तो ग्राहकों को 53.51 रुपये टैक्स के तौर पर देने पड़ते हैं. महामारी के दौरान क्रूड के दाम नीचे आए, ऐसे में इसी हिसाब से पेट्रोल के दाम भी गिरने चाहिए थे, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं होने दिया.

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version