Site icon Rajniti.Online

Kasganj के मोती धीमर का मददगार कौन?… अखिलेश ने उठाए अहम सवाल

सरकारी नोटिस लेकर आरोपी के घर पहुंचे सिपाही की हत्या कर दी गई जबकि दारोगा को भाला मार कर घायल कर दिया. इस मामले में एक आरोपी पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया है.

Kasganj: उत्तर प्रदेश के कासगंज में शराब माफिया ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया है. यहां सरकारी नोटिस लेकर आरोपी के घर पहुंचे सिपाही की हत्या कर दी गई जबकि दारोगा को भाला मार कर घायल कर दिया. इस मामले में एक आरोपी पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया है. पुलिस बाकियों की तलाश कर रही है.

दरअसल कुर्की का नोटिस लेकर दारोगा अशोक कुमार सिंह और सिपाही देवेंद्र कुमार शराब माफिया मोतीराम को यहां गए थे. मोतीराम ने दोनों को बंधक बना लिया. इसके बाद सिपाही की पीटपीट कर हत्याकर दी जबकि दारोगा को बुरी तरह घायल कर दिया. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर बंधी हालत में मिले थे.

इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज सभी सीमाएं पार कर चुका है. भाजपा सरकार की कुनीतियों से समाज का हर वर्ग अपने को प्रताड़ित महसूस कर रहा है. अपराधी बेखौफ हैं. कानून-व्यवस्था पूरी तरह बर्बाद और चौपट है.

अखिलेश ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा है कि भाजपा सरकार में लगातार शराब माफिया जहर मिलाकर लोगों की जान ले रहे हैं. कानपुर कांड के बाद कासगंज में शराब माफिया ने पुलिस टीम पर हमला कर एक सिपाही की हत्या कर दी। यूपी में अपराधी अपना समानांतर राज चला रहे हैं. अपराध के आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों से संबंधित अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. सच तो यह है कि यूपी में भाजपा की ठोको नीति चल रही है. ठोको नीति के चलते पुलिस बेकसूर जनता को ठोक रही है.

https://youtu.be/yfyf8AMwKKs

ये भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version