सरकारी नोटिस लेकर आरोपी के घर पहुंचे सिपाही की हत्या कर दी गई जबकि दारोगा को भाला मार कर घायल कर दिया. इस मामले में एक आरोपी पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया है.
Kasganj: उत्तर प्रदेश के कासगंज में शराब माफिया ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया है. यहां सरकारी नोटिस लेकर आरोपी के घर पहुंचे सिपाही की हत्या कर दी गई जबकि दारोगा को भाला मार कर घायल कर दिया. इस मामले में एक आरोपी पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया है. पुलिस बाकियों की तलाश कर रही है.
दरअसल कुर्की का नोटिस लेकर दारोगा अशोक कुमार सिंह और सिपाही देवेंद्र कुमार शराब माफिया मोतीराम को यहां गए थे. मोतीराम ने दोनों को बंधक बना लिया. इसके बाद सिपाही की पीटपीट कर हत्याकर दी जबकि दारोगा को बुरी तरह घायल कर दिया. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर बंधी हालत में मिले थे.
इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज सभी सीमाएं पार कर चुका है. भाजपा सरकार की कुनीतियों से समाज का हर वर्ग अपने को प्रताड़ित महसूस कर रहा है. अपराधी बेखौफ हैं. कानून-व्यवस्था पूरी तरह बर्बाद और चौपट है.
अखिलेश ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा है कि भाजपा सरकार में लगातार शराब माफिया जहर मिलाकर लोगों की जान ले रहे हैं. कानपुर कांड के बाद कासगंज में शराब माफिया ने पुलिस टीम पर हमला कर एक सिपाही की हत्या कर दी। यूपी में अपराधी अपना समानांतर राज चला रहे हैं. अपराध के आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों से संबंधित अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. सच तो यह है कि यूपी में भाजपा की ठोको नीति चल रही है. ठोको नीति के चलते पुलिस बेकसूर जनता को ठोक रही है.
ये भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |