Site icon Rajniti.Online

जो बाइडन और कमला हैरिस का शपथ ग्रहण, इस बार क्या अलग होगा?

अमेरिका में 20 जनवरी को जो बाइडन और उप राष्ट्रपति के तौर पर चुनी गईं कमला हैरिस अपने पद की शपथ लेंगी. कोविड-19 की वजह से समारोह में कुछ बदलाव किए हैं. मेहमानों की सूची छोटी की गई है और सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए काफ़ी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को इनॉगरेशन डे भी कहते हैं. इसके बाद ही जो बाइडन आधिकारिक रूप से व्हाइट हाउस में अपना कामकाज संभालेंगे. इनॉगरेशन एक औपचारिक समारोह है. इसके पूरा होते ही राष्ट्रपति के कार्यकाल की शुरुआत हो जाती है. यह समारोह वॉशिंगटन डीसी में होता है. समारोह के एकमात्र ज़रूरी हिस्से के तौर पर राष्ट्रपति अपने पद की शपथ लेते हैं. इस पद की शपथ लेते हुए वह कहते हैं,

“मैं  पूरी निष्ठा से यह शपथ लेता हूँ कि अपनी पूरी ईमानदारी से अमेरिका के राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी निभाऊंगा. मैं अपनी पूरी क्षमता के साथ अमेरिका के संविधान का संरक्षण, सुरक्षा और बचाव करूँगा.”

इन शब्दों को पूरा करते ही जो बाइडन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन जाएँगे. साथ ही इनॉगरेशन भी पूरा हो जाएगा. कमला हैरिस भी शपथ लेते ही उप राष्ट्रपति बन जाएँगीं. अमूमन नव निर्वाचित उप राष्ट्रपति को नव निर्वाचित राष्ट्रपति से पहले शपथ दिलाई जाती है. अमेरिका में इनॉग्रेशन का कार्यक्रम 20 जनवरी को किया जाता है. अमेरिकी संविधान के मुताबिक 20 जनवरी को ही नया राष्ट्रपति शपथ लेता है. शुरुआती भाषण का समय अमूमन सुबह 11.30  (अमेरिकी समय के हिसाब से) होता है. इसलिए जो बाइडन और कमला हैरिस का शपथ ग्रहण दोपहर बारह बजे के आसपास होगा. 

https://youtu.be/yfyf8AMwKKs

इनॉगरेशन कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम

राष्ट्रपति पद के लिए इनॉगरेशन कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाते हैं. 6 जनवरी के उपद्रवियों के कैपिटल हिल में घुस जाने की घटना को देखते हुए तो और ज़्यादा पुख़्ता इंतजाम होंगे. इस दौरान वहाँ नेशनल गार्ड के 10 हजार सैनिक तैनात रहेंगे. ज़रूरत पड़ी तो अतिरिक्त 5 हज़ार सैनिक उपलब्ध कराए जा सकते हैं. डोनाल्ड ट्रंप के इनॉगरेशन में आठ हज़ार सैनिक तैनात थे. अमेरिका में इस बार इनॉग्रेशन कार्यक्रम के दौरान हालात तनावपूर्ण हैं क्योंकि अभी हाल ही में वाशिंगटन ने उपद्रव हुआ था इसके बाद इनॉग्रेशन कार्यक्रम को लेकर वाशिंगटन में इमरजेंसी लगा दी गई है.

जब बाइडन शपथ लेंगे, तब वाशिंगटन डीसी में इमरजेंसी लगी होगी. हाल में हुए उपद्रव और अराजकता को देखते हुए मेयर म्यूरियल बोअर ने वहाँ इमरजेंसी लगाने के आदेश दिए हैं. जो बाइडन ने रिपोर्टरों से कहा है कि वह अपनी हिफ़ाज़त या इनॉगरेशन को लेकर चिंतिंत नहीं हैं. लेकिन बाइडन के इनॉगरेशन कमेटी की सदस्य सीनेटर एमी क्लोबाशर ने कहा कि उन्हें लगता है कि सुरक्षा को लेकर बड़े बदलाव हो सकते हैं. 6 जनवरी को जब उपद्रवी कैपिटल हिल में घुस आए थे, उस वक़्त वे वहीं थीं.

शपथ ग्रहण समारोह में नहीं होंगे डोनाल्ड ट्रंप

इस बार पद छोड़ने वाले राष्ट्रपति ट्रंप इसमें नहीं होंगे. ट्रंप ने पिछले दिनों ट्वीट करके कहा था, ”जो लोग यह पूछ रहे हैं, उन्हें मैं बता दूँ कि 20 तारीख़ को इनॉगरेशन में मैं नहीं आऊँगा.” ट्रंप ने इसके पहले कहा था कि वह नए प्रशासन को व्यवस्थित तरीक़े से सत्ता का हस्तांतरण कर देंगे. ऐसा करके उन्होंने पहली बार सार्वजनिक तौर पर यह माना वह बाइडन से रेस हार गए हैं. ट्रंप के समर्थक उनसे एक क़दम आगे बढ़े हुए दिख रहे हैं. वे ट्रंप के लिए वर्चुअल ‘सेकेंड इनॉगरेशन’ की योजना बना रहे हैं. जिस दिन और जिस वक़्त बाइडन शपथ लेंगे, ठीक उसी वक़्त ट्रंप के समर्थक ट्रंप के लिए भी वर्चुअल शपथ कार्यक्रम का आयोजन करेंगे. लगभग 68 हज़ार लोगों ने फ़ेसबुक पर कहा है कि वे ट्रंप के समर्थन में इस ऑनलाइन इवेंट में शिरकत करेंगे. अमेरिका के इतिहास में अब तक सिर्फ़ तीन राष्ट्रपतियों जॉन एडम्स, जॉन क्विंसी और एंड्रयू जॉनसन ने अपने उत्तराधिकारी के इनॉगरेशन से ख़ुद को दूर रखा है. पिछले एक सौ साल में तो किसी राष्ट्रपति ने ऐसा नहीं किया है.

आम लोग इनॉग्रेशन कार्यक्रम को कैसे देख सकते हैं?

अगर आप इनॉगरेशन समारोह को नज़दीक से देखना चाहते हैं, तो आपको पहले अपने स्थानीय प्रतिनिधि से बात करनी होगी. स्टेज के सामने बैठने और खड़े होने और परेड रूट से लगे इलाक़े में बैठने के लिए टिकट लेने की ज़रूरत होती है. लेकिन बाक़ी का नेशनल मॉल आम लोगों के लिए खुला होता है. इनॉगरल बॉल्स और समारोह से जुड़े अन्य कार्यक्रमों के लिए अलग से टिकट लेने की ज़रूरत पड़ती है. सीनेटरों और कांग्रेस के सदस्य इस समारोह की देखरेख में लगे होते हैं. हरेक को कुछ फ़्री टिकट दिए जाते हैं, जो वे लोगों को बाँट सकते हैं. इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से एक प्रतिनिधि के साथ एक मेहमान आ सकता है.

https://youtu.be/ul_ySA5ESYA

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version