मुकेश अंबानी की कंपनी Jio को ऐसे हुई 33737 करोड़ की कमाई
मुकेश अंबानी की कंपनी जिओ को इस समय बंपर कमाई हो रही है. कंपनी पर चारों तरफ से धन वर्षा हो रही है. अब गूगल (Google) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (RIL) की डिजिटल सब्सिडियरी जियो प्लेटफार्म्स (Jio Platforms) में 7.73 फीसदी हिस्सेदारी के एवज में 33,737 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है.
कोरोनावायरस के चलते लगे लॉकडाउन में जब देश के ज्यादातर उद्योग धंधे मुंह के बल गिर रहे हैं तब रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी की कंपनी जिओ छप्पर फाड़ कमाई कर रही है. गूगल (Google) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (RIL) की डिजिटल सब्सिडियरी जियो प्लेटफार्म्स (Jio Platforms) में 7.73 फीसदी हिस्सेदारी के एवज में 33,737 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है. यह गूगल का किसी भारतीय कंपनी में अब तक का सबसे बड़ा निवेश है. इसके साथ ही गूगल फेसबुक जैसी उन वैश्विक निवेशकों की सूची में शामिल हो गयी है, जिन्होंने जियो प्लेटफॉर्म्स में हिस्सेदारी खरीदी है. बता दें कि गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक है.
Jio ने जुटाई 1.52 लाख करोड़ रुपये की पूंजी
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने केवल 11 सप्ताह में 13 वित्तीय और रणनीतिक निवेशकों को जियो प्लेटफार्म्स की कुल मिला कर 33 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 1.52 लाख करोड़ रुपये की पूंजी जुटायी है. इससे कंपनी मार्च 2021 के लक्ष्य से पहले ही शुद्ध रूप से कर्ज को खत्म करने में कामयाब रही. मुकेश अंबानी कि गूगल से डील के बाद जियो प्लेटफार्म्स ने इक्विटी शेयर गूगल इंटरनेशनल एलएलसी को आवंटित कर दिए हैं. इसके बाद गूगल इंटरनेशनल एलएलसी की जियो प्लेटफार्म्स में 7.73 फीसदी हिस्सेदारी हो गई है. गूगल और जियो प्लेटफार्म्स एंड्रॉयड पर बेस्ड सस्ता स्मार्टफोन बनाने के लिए भी साझेदारी करने वाली हैं. दोनों कंपनियों ने जुलाई में यह जानकारी दी थी.
यह भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |