Site icon Rajniti.Online

‘जो बाइडन 58 साल के ब्लिंकन को बना सकते हैं अमेरिका का विदेश मंत्री’

नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन 58 साल के एंटनी ब्लिंकन को विदेश मंत्री बना सकते हैं. जब बराक ओबामा राष्ट्रपति थे और बाइडन उपराष्ट्रपति तब ब्लिंकन उप-विदेश मंत्री थे. 

न्यूयार्क टाइम्स के अनुसार नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन 58 साल के एंटनी ब्लिंकन को विदेश मंत्री बना सकते हैं. जब बराक ओबामा राष्ट्रपति थे और बाइडन उपराष्ट्रपति तब ब्लिंकन उप-विदेश मंत्री थे. ब्लिंकन तब तत्कालीन विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के जूनियर थे. इसके अलवा बाइडन जैक सुलिवन को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बना सकते हैं. एनवाईटी की रिपोर्ट के अनुसार 43 साल के जैक भी बाइडन के क़रीबी रहे हैं.

ब्लिंकन और जैक दोनों दोस्त हैं और दोनों का दुनिया को देखने का नज़रिया बाइडन की तरह ही है. दोनों ट्रंप की अमेरिका फ़र्स्ट नीति के आलोचक रहे हैं. इनका मानना रहा है कि ट्रंप की इस नीति से अमेरिका अलग-थलग हुआ है और एक क़िस्म का ख़ालीपन पैदा हुआ जिससे चीन को मौक़ा मिला.

जो बाइडन शुरू की सरकार गठन की तैयारी

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भारी बहुमत से जीतने के बाद भी जो बाइडन कि पहुंच से राष्ट्रपति की कुर्सी दूर है क्योंकि वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सत्ता छोड़ने को तैयार नहीं हैं. लेकिन कहा जा रहा है कि ट्रंप हार स्वीकार करें या नहीं बाइडन अपने मंत्रियों के नामों की घोषणा करेंगे. दूसरी तरफ़ ट्रंप सत्ता सौंपने के लिए अभी तैयार नहीं दिख रहे हैं. हालाँकि अब रिपब्लिकन पार्टी के भीतर से ही ट्रंप पर हार स्वीकार करने का दबाव बढ़ता जा रहा है. अमेरिका में डेमोक्रेट्स की सत्ता आने के बाद दुनिया भर में नए समीकरण बनने की सुगबुगाहट तेज हो गई है ऐसे में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति का मंत्रिमंडल कैसा होगा इस पर सभी की निगाहें हैं.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version