Site icon Rajniti.Online

Nivar चक्रवात से किन राज्यों को सबसे ज्यादा खतरा?

बंगाल की खाड़ी से उठे Nivar चक्रवात की वजह से कई इलाक़ों में भारी बारिश की आशंका है. इस चक्रवात से सबसे ज्यादा खतरा आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुद्दुचेरी के तटीय इलाकों को है.

Nivar चक्रवात की वजह से भारत के मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और करायकल में भारी बरसात का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया है कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम से उठा चक्रवात पाँच किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से पश्चिम-उत्तर की तरफ़ बढ़ा और निवार तूफ़ान में तब्दील हो गया.

तमिलनाडु और पुद्दुचेरी के लिए रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने तमिलनाडु और पुद्दुचेरी के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के तटीय इलाक़ों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस तूफ़ान के तमिलनाडु और पुद्दुचेरी के तटों से 25 नवंबर को टकराने की आशंका है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के भी कुछ बिना आबादी वाले हिस्सों में बारिश का अनुमान है.

Nivar तूफान आने से पहले चेन्नई में भारी बारिश

Nivar चक्रवात आने से पहले चेन्नई में भारी बारिश भी हुई और कई इलाक़ों में जलजमाव दिखा. बताया जा रहा है कि बुधवार तक तूफ़ान और ज़्यादा चक्रवाती हो जाएगा जिसकी गति 110 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. एनडीआरएफ़ की 30 टीमों को बचाव और राहत कार्य के लिए तैनात किया गया है. इस साल बंगाल की खाड़ी में आने वाला ये दूसरा बड़ा तूफ़ान है.

चेन्नई के मौसम विभाग के निदेशक बालचंद्रन ने बताया है कि तूफ़ान बुधवार शाम तट से गुज़र जाएगा और इसकी वजह से तमिलनाडु में अगले तीन दिन बारिश होगी. उनका कहना है कि चेन्नई और क़स्बाई इलाक़ों में अगले दो दिन भारी बारिश होगी. हवा की रफ़्तार 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. Nivar के चलते तमिलनाडु के सात ज़िलों में बस सेवा बंद कर दी गई है. पुदुवई में दो दिन के लिए कर्फ़्यू लगा दिया गया है.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version