चुंबन के चक्कर में बुरा फंसा नेटफ्लिक्स, मामला दर्ज

0

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज “ए सूटेबल बॉय” के एक चुंबन वाले दृश्य के चक्कर में भारत में काफी हंगामा हो रहा है. लोग नेटफ्लिक्स का बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं. सीरीज के सीन पर एक विशेष धर्म की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया जा रहा है.

वेब सीरीज “ए सूटेबल बॉय” का एक दृश्य जिसमें नायक नायिका के चुंबन लेता है उसे लेकर भारत में खासी नाराजगी है. यह सीन एक मंदिर में फिल्माया गया है और इसको लेकर बीजेपी के एक नेता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. सीरीज के सीन पर एक विशेष धर्म की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया जा रहा है. विक्रम सेठ के उपन्यास पर मीरा नायर नायर ने वेब सीरीज “ए सूटेबल बॉय” बनाई है. बीजेपी नेता ने आरोप लगाया है कि वेब सीरीज में हिंदू भावनाओं को आहत किया गया है. इस सीन में एक मंदिर में दो किरदारों के बीच किसिंग दिखा गया है और मंदिर परिसर में लोग पूजा-पाठ के लिए आते-जाते दिख रहे हैं.

कहां हुई चुंबन वाले दृश्य की शूटिंग?

इसकी शूटिंग मध्य प्रदेश के महेश्वर घाट पर हुई है. ऐसा कहा जाता है कि महेश्वर घाट को रानी अहिल्याबाई होल्कर ने शिवभक्तों को समर्पित किया था. सीरीज में अंतर-जातीय रिश्तों को दिखाया गया है. बीजेपी नेता का आरोप है कि इसमें “लव जिहाद” को बढ़ावा दिया गया है. बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता की शिकायत के बाद रविवार को मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि “ओटीटी मीडिया प्लेटफॉर्म पर ए सूटेबल बॉय में बेहद आपत्तिजनक दृश्य फिल्माए गए हैं.” उन्होंने आगे कहा, “ये भावनाओं को आहत करता है.” साथ ही उन्होंने पुलिस को जांच के आदेश दिए थे. सोमवार को मिश्रा ने बताया कि धार्मिक भावनाएं आहत होने की जांच में आरोप सही पाए गए हैं. 

नेटफ्लिक्स मैनेजमेंट के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस से शिकायत के बाद नेटफ्लिक्स के मैनेजमेंट से जुड़ीं मोनिका शेरगिल और अंबिका खुराना के खिलाफ रीवा के सिविल लाइंस थाने में धारा 295ए (धार्मिक भावनाओं को जानबूझकर ठेस पहुंचाने) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. वेब सीरीज के विवाद पर रॉयटर्स द्वारा पूछे गए सवाल पर नेटफ्लिक्स के प्रवक्ता ने टिप्पणी नहीं की है. मीरा नायर ने भी विवाद पर कोई टिप्पणी नहीं की है. सोशल मीडिया पर अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय रखने वाले टीकाकारों का कहना है कि भारत में क्रिएटिविटी की आजादी सीमित होती जा रही है, खासकर तब जब हिंदू-मुस्लिम संबंधों का चित्रण शामिल होता है.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *