बीजेपी महाराष्ट्र में 2-3 महीने में सरकार बना सकती है लेकिन कैसे?

0

महाराष्ट्र में उद्धव सरकार का 1 साल पूरा हो गया है. बीजेपी से अलग होकर एनसीपी और कांग्रेस के साथ गठबंधन करके बनी शिवसेना की सरकार के 1 साल पूरा होने पर बीजेपी नेता ने कहा है कि अगले दो-तीन महीने में राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी.

केंद्रीय मंत्री रावसाहब दानवे ने कहा है कि बीजेपी महाराष्ट्र में अगले 2-3 महीनों में अपनी सरकार बना लेगी. राव साहब दानवे ने यह दावा ट्वीट के जरिए किया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए पार्टी ने तैयारी कर ली है. महाराष्ट्र में इस समय शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेसी की गठबंधन सरकार है. विधानसभा चुनाव शिवसेना और बीजेपी ने मिल कर लड़ा था और दोनों के गठबंधन को बहुमत भी मिल गया था. लेकिन मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसको लेकर शिवसेना और बीजेपी में बात नहीं बन सकी और फिर महीनों तक चले राजनीतिक रस्साकशी के बाद शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली.

महाराष्ट्र में मच सकती है सियासी उथल-पुथल

महाराष्ट्र में बीजेपी के ऊपर महा विकास आघाडी गठबंधन की सरकार को अस्थिर करने के आरोप लगते रहे हैं. लेकिन अब बीजेपी के जिम्मेदार नेता ने जो भविष्यवाणी की है उससे सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. अटकलें लगाई जा रही थीं कि बीजेपी महाराष्ट्र में अपनी सरकार बनाने की पूरी कोशिश करेगी. लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी मंत्री ने इस तरह का कोई बयान दिया हो. दानवे जालना से सांसद हैं और मोदी मंत्रिमंडल में उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री हैं.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *