जब गौतम अडानी हुए मालामाल तब देश हुआ ‘कंगाल’
गुजरात के उद्योगपति गौतम अडानी मोदी सरकार में अपनी दौलत 230 फ़ीसदी तक बढ़ा चुके हैं. भारत में भले ही मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) सबसे अमीर अरबपति कारोबारी हैं, लेकिन इस साल अडानी ग्रुप के हेड गौतम अडानी की दौलत में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है.
Billionaires Wealth: भारत में भले ही मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) सबसे अमीर अरबपति कारोबारी हैं, लेकिन इस साल अडानी ग्रुप के हेड गौतम अडानी की दौलत में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स पर मिली जानकारी के अनुसार, गौतम अडानी की दौलत में इस साल अबतक 1,910 करोड़ डॉलर यानी करीब 1.43 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. बता दें कि इस साल अडानी ग्रुप कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी रही, जिससे गौतम अडानी की दौलत बढ़ी है. वैसे दुनिया के अमीरों की बात करें तो टेस्ला के एलन मस्क की दौलत में सबसे ज्यादा 9530 करोड़ डॉलर यानी 7.15 लाख करोड़ बढ़ोत्तरी हुई है.
अडानी ग्रुप की कंपनियों हुईं मालामाल
इस साल अडानी ग्रुप की कंपनियों में जोरदार तेजी रही है. अडानी ग्रीन के शेयरों ने 582 फीसदी की तेजी दिखाई है. वहीं, अडानी गैस और अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 112 फीसदी और 86 फीसदी मजबूत हुए हैं. अडानी ट्रांसमिशन में 40 फीसदी और अदानी पोर्ट्स में 4 फीसदी की तेजी रही है. हालांकि, अडानी पावर के शेयर में इस साल 35 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुए. गौतम अडानी का कारोबारी साम्राज्य पोर्ट, हवाई अड्डा, एनर्जी, लॉजिस्टिक्स, एग्रो बिजनेस, रियल एस्टेट, रक्षा और फाइनेंशियन सर्विसेज में है.
दुनिया के अमीरों में किसकी कितनी बढ़ी दौलत
- दुनिया के अमीरों की बात करें तो टेस्ला के एलन मस्क की संपत्ति में सबसे ज्यादा 9530 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ है. उनकी कुल दौलत 12300 करोड़ डॉलर है और वह अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.
- अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस की संपत्ति में 6870 करोड़ डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई है और उनकी कुल दौलत 18400 करोड़ डॉलर हो गई है. वह अमीरों की सूची में पहले नंबर पर हैं.
- चीन की दौलत में इस साल अबतक 5700 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ है. उनकी कुल दौलत 6390 करोड़ डॉलर है. वह नांगफू स्प्रिंग के हेड हैं. अमीरों की लिसट में वह 17वें नंबर पर हैं.
- फेसबुक के सीईओ मार्क जुगरबर्ग की संपत्ति में 2500 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ है. वह 10300 करोड़ डॉलर संपत्ति के साथ अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.
- सबसे ज्यादा दौलत में बढ़ोत्तरी के मामले में मैकेंजी स्कॉट 5वें नंबर पर हैं. उनकी दौलत में 2280 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ है. उनकी कुल दौलत 5990 करोड़ डॉलर है और वह अमीरों की लिस्ट में 18 वें नंबर पर हैं.
मोदी सरकार में अडानी ग्रुप की बल्ले-बल्ले
अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खासम खास माने जाते हैं. 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद गौतम अडानी की दौलत में अप्रत्याशित रूप से 230 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है. कांग्रेस नेता अक्सर मोदी सरकार को उद्योग पतियों की सरकार कहकर खेलते रहते हैं. और अडानी ग्रुप की दौलत के आंकड़े भी इस बात का इशारा करते हैं कि सरकार की नीतियों से उन्हें काफी फायदा हुआ है.
यह भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |