Site icon Rajniti.Online

पाकिस्तान के एक मदरसे में बम धमाका, 7 की मौत 70 से ज़्यादा घायल

पाकिस्तान के ख़ैबर-पख़्तूनख़्वा के प्रांतीय मंत्री तैमूर झगड़ा ने बताया कि धमाके में सात लोगों की मौत हुई है और 70 से ज़्यादा लोग घायल हैं. उन्होंने कहा कि घायलों में बच्चे भी हैं.

पाकिस्तान में ख़ैबर-पख़्तूनख़्वा प्रांत के पेशावर शहर में एक मदरसे में बम धमाका हुआ है, जिसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है और 70 से ज़्यादा घायल हैं. पुलिस के मुताबिक़ धमाका उस वक़्त हुआ जब सुबह आठ बजे मदरसे में पढ़ाई चल रही थी. पेशावर शहर अफ़ग़ान सीमा के नज़दीक है. तालिबान विद्रोह के दौरान हाल के सालों में वहां हिंसा की कई भयानक घटनाएं हुई है.

किसी समूह ने हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली

ख़ैबर-पख़्तूनख़्वा के प्रांतीय मंत्री तैमूर झगड़ा ने पत्रकारों को बताया कि धमाके में सात लोगों की मौत हुई है और 70 से ज़्यादा लोग घायल हैं. उन्होंने कहा कि घायलों में बच्चे भी हैं. एक चश्मदीद ने पुलिस को बताया कि उन्होंने धमाके से कुछ देर पहले एक शख़्स को विस्फोटकों से भरा बैग इमारत में ले जाते देखा था. अभी तक किसी समूह ने हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

छह साल पहले शहर के एक सैन्य स्कूल में एक बंदूकधारी घुस आया था और बच्चों समेत 150 से ज़्यादा लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

https://youtu.be/2OPST1nouO8

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version