कोरोनावायरस की वैक्सीन का निर्माण अभी शुरू भी नहीं हुआ है और बिहार में बीजेपी ने इसे चुनावी मुद्दे में तब्दील कर दिया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीजेपी का संकल्प पत्र जारी होने के मौके पर कहा की वैक्सीन का निर्माण होते ही सबसे पहले बिहार में मुफ्त वैक्सीनेशन कराया जाएगा.
या तो यह बौखलाहट का नतीजा है या फिर बीजेपी वाकई में वोटरों को मूर्ख समझते है. नहीं तो बिहार विधानसभा चुनाव से पहले संकल्प पत्र जारी करने के मौके पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस तरह की बचकानी बातें नहीं करतीं. बीजेपी ने बिहार में मतदाताओं से वादा किया है कि अगर वह सत्ता में आते हैं तो सभी बिहार वासियों को मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी. तो क्या इसका मतलब यह है कि अगर बीजेपी सत्ता में नहीं आएगी तो बिहार वालों को वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी? दूसरा प्रश्न यह भी है कि क्या वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को इस तरह का बयान देना शोभा देता है?
बीजेपी ने बिहार के लोगों के लिए 11 संकल्प लिया है जिसे उसने सत्ता में आने पर बिहारवासियों से पूरा करने का वादा किया है. “आत्मनिर्भर बिहार” के लक्ष्य के साथ जारी अपने संकल्प पत्र में बीजेपी ने “लक्ष्य 1- आत्मनिर्भर बिहार, सूत्र 5- गांव, शहर, उद्योग, शिक्षा, कृषि का विकास, 11 संकल्प” की बात कही है. इसमें ग्यारह अहम संकल्पों के साथ अन्य कई वादे भी किए गए हैं.
इसके अलावा बीजेपी ने देश में 19 लाख नए रोजगार देने का वादा भी किया है. इस वादे पर भी बीजेपी की खिंचाई हो रही है क्योंकि जब तेजस्वी यादव ने आरजेडी के घोषणा पत्र में 1000000 नई नौकरियां देने का वादा किया था तब बीजेपी ने इसकी आलोचना की थी अब उन्होंने कहा है की बिहार को नेक्सट जेनरेशन आईटी हब के रूप में विकसित करेंगे, अगले 5 वर्षों में 5 लाख से ज़्यादा रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराएंगे. स्वास्थ्य, आईटी समेत विभिन्न क्षेत्रों में 19 लाख लोगों को रोज़गार दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |