Site icon Rajniti.Online

Jacinda Ardern फिर बनी न्यूजीलैंड की PM, चुनाव में विरोधियों को बुरी तरह हराया

अपनी सादगी, समझदारी और सद्भाव के लिए मशहूर न्यूजीलैंड की पीएम जेसिंडा आर्डर्न की पार्टी ने शनिवार को हुए आम चुनावों में भारी जीत हासिल की है. उनकी जीत न्यूजीलैंड के चुनावी इतिहास की सबसे बड़ी जीत है.

आर्डर्न की लेबर पार्टी को 49 फ़ीसदी वोट मिले हैं और उम्मीद की जा रही है कि वो न्यूज़ीलैंड की राजनीति में दुर्लभ बहुमत मिला है. विपक्षी मध्य-पंथी नेशनल पार्टी को अब तक 27 फ़ीसदी वोट मिले हैं और पार्टी ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. न्यूज़ीलैंड में आम चुनावों के साथ-साथ लोगों से दो जनमतसंग्रहों पर भी मदतान करवाया गया है. चुनाव आयोग के मुताबिक लेबर पार्टी को 49 फ़ीसदी, नेशनल पार्टी को 27 फ़ीसदी और ग्रीन और एक्ट न्यूज़ीलैंड पार्टी को 8-8 फ़ीसदी वोट मिले हैं.

‘न्यूजीलैंड के हर नागरिक के लिए काम करूंगी’

जीत के बाद अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए आर्डर्न ने कहा, “न्यूज़ीलैंड ने लेबर पार्टी को पचास सालों में सबसे बड़ा समर्थन दिया है. हम आपके समर्थक को हल्के में नहीं लेंगे. मैं ये वादा करती हूं कि हमारी पार्टी न्यूज़ीलैंड के हर नागरिक के लिए काम करेगी.” न्यूज़ीलैंड में 1996 में लागू हुई नई संसदीय प्रणाली (एमएमपी) के बाद से किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत हासिल नहीं हुआ है. आर्डर्न ने अपने चुनाव अभियान में पर्यावरण संबंधी नीतियां लाने, पिछड़े स्कूलों के लिए अधिक फंड मुहैया कराने और अधिक आय वाले लोगों पर अतिरिक्त कर लगाने का वादा किया था.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version