बॉलीवुड एक्ट्रेस पर हाल के दिनों में मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ खुलकर बोलने वाली कंगना रनौत पर मुंबई की एक अदालत ने सांप्रदायिकता फैलाने के आरोपों में एफ़आईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने कहा है कि लगता है महाराष्ट्र में पप्पू सेना मेरे पीछे पागल हो गई है.
बांद्रा की एक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने मुनव्वर अली नाम के एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. मुनव्वर अली ने कंगना और उनकी बहन रंगोली पर समाज में सांप्रदायिक नफ़रत फैलाने का आरोप लगाते हुए अदालत में याचिका दायर कर उन पर एफ़आईआर दर्ज किए जाने की मांग की थी. बांद्रा की एक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने कंगना और उनकी बहन पर लगाए आरोपों को प्रथम दृष्टया सही पाते हुए उन पर एफ़आईआर दर्ज करने का आदेश दे दिया है. कास्टिंग डायरेक्टर का काम करने वाले मुनव्वर अली ने कंगना पर आईपीसी की कई धाराओं के तहत मुक़दमा दर्ज करने की मांग की थी.
‘पप्पू सेना मेरे पीछे पागल हो गई है’
कंगना ने इस पर ट्वीट किया, “इसी बीच मेरे ख़िलाफ़ एक और एफ़आईआर दर्ज, लगता है महाराष्ट्र में पप्पू सेना मेरे पीछे पागल हो गई है, मुझे इतना मिस मत करो, मैं जल्द ही वहां आउंगी.” उधर मजिस्ट्रेट कोर्ट के मजिस्ट्रेट जयदेव घुले ने अपने आदेश में कहा, “अधिवक्ता को सुनने और साथ में पेश दस्तावेज़ों को देखने के बाद, प्रथम दृष्ट्या मुझे ये लगता है कि अभियुक्त ने संज्ञेय अपराध (कॉग्निज़ेबल ऑफेंस) किया है.” आपको बता दें कि कंगना पिछले कुछ दिनों से मुखर होकर मोदी सरकार का समर्थन और महाराष्ट्र सरकार का विरोध कर रही है.
यह भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |