Site icon Rajniti.Online

यहां बीजेपी नेता खुद स्वीकार कर रहे हैं कि पैसे ले देकर जीतते हैं चुनाव!

चुनाव के मौसम में नेताओं के मुंह पर दिल की बात आ ही जाती है. अब देखिए ना बिहार विधानसभा चुनाव और मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी नेता खुलकर पैसे के लेनदेन की बात कर रहे हैं.

मौसम चुनाव का हो तो नैतिकता नहीं देखी जाती. यह बात बीजेपी वाले बड़ी अच्छी तरह से जानते हैं. और यही कारण है कि पैसे के लेन-देन की बात डंके की चोट पर करते हैं. अब बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को ही ले लीजिए. साहब खुलेआम चुनावी मंच से मतदाताओं से कह रहे हैं कि पैसे कोई भी दे ले लीजिएगा मगर वोट बीजेपी को ही दीजिएगा.

दरअसल डिप्टी सीएम सुशील मोदी बिहार में रामगढ़ विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे अशोक सिंह का प्रचार करने के लिए पहुंचे थे. भाषण के दौरान इतने जोश में आ गए कि ऐलान कर दिया कि पहले तो कोई माई का लाल हरा नहीं सकता. और हराने के लिए अगर वोट खरीदेगा तो वोटर पैसा ले ले और वोट बीजेपी को दें.

उप मुख्यमंत्री जी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लेकिन बात सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं है मध्य प्रदेश में हो रहे उपचुनाव में भी बीजेपी प्रत्याशी खुल के खरीद फरोख्त की बात कर रहे हैं. मध्यप्रदेश में खंडवा के मांधाता विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी नारायण पटेल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ करते हुए कहा, ‘सिंधिया जी में तो इतनी ताकत है कि पूरी कांग्रेस खरीद लें’

तो कुल मिला कर बात इतनी सी है कि चुनाव आते ही नेता नैतिकता को खूंटी से टांग कर मैदान में उतरते हैं. चाहे कोई खरीदा जाए चाहे कोई बेचा चाहे इन्हें मतलब है अपनी जीत से. और इस गेम में फिलहाल बीजेपी नंबर वन है.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version