हाथरस जाते वक्त राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की कंधे में आई चोट

0

हाथरस गैंगरेप मामले में कांग्रेस बीजेपी सरकार पर हमलावर होती नजर आ रही है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हाथरस में पीड़िता के परिजनों से मिलने के लिए रवाना हो चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ योगी आदित्यनाथ सरकार ने हाथरस में धारा 144 लगा दी है.

काँग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के बयान के बाद अब राहुल और प्रियंका गाँधी हाथरस के लिए रवाना हो गए हैं. इस दौरान नोएडा के फ़्लाइवे पर अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात कर दिए गए हैं और सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ राहुल और प्रियंका को रास्ते में यमुना एक्सप्रेस पर ही रोक दिया गया, जिसके बाद दोनों पैदल ही हाथरस की ओर बढ़ रहे हैं. राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी ने हाथरस मामले पर एक के बाद एक लगातार कई ट्वीट किए हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफ़े की माँग की है. प्रियंका गांधी ने सीएम आदित्यनाथ से 3 सवाल पूछे हैं.

प्रियंका के तीन सवाल

  1. परिजनों से जबरदस्ती छीन कर पीड़िता के शव को जलवा देने का आदेश किसने दिया?
  2. पिछले 14 दिन से कहां सोए हुए थे आप? क्यों हरकत में नहीं आए?
  3. और कब तक चलेगा ये सब? कैसे मुख्यमंत्री हैं आप?

राहुल गाँधी ने लिखा, “भारत की एक बेटी का रेप-क़त्ल किया जाता है, तथ्य दबाए जाते हैं और अंत में उसके परिवार से अंतिम संस्कार का हक़ भी छीन लिया जाता है. ये अपमानजनक और अन्यायपूर्ण है.”

हाथरस के अलावा कांग्रेस नेतृत्व बलरामपुर में भी दलित लड़की के कथित गैंगरेप पर तेज़ी से हमलावर हो रहा है. वहीं, कांग्रेस के आरोपों के जवाब में अब बीजेपी भी पलटवार कर रही है.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *