Site icon Rajniti.Online

ईंट भट्टों के गड्ढे में गिर कर मर गए तीन बच्चे, कौन है जिम्मेदार?

बहराइच की कोतवाली देहात क्षेत्र के नगर ग्राम में उस समय कोहराम मच गया। जब खेलने गए तीन बच्चो की भट्टे के गड्ढे में भरे पानी में डूब कर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू कर दी है.

इस मामले में देहात कोतवाल की बड़ी लापरवाही।उजागर हुई के इतनी भारी मात्रा में देहात कोतवाली छेत्र में ईट भट्ट द्वारा मिट्टी खोदी जा रही थी इसके बाद भी उनपर कोई कार्यवाही नही की गई, मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बहराइच विपिन कुमार मिश्रा ने देहात कोतवाल को तत्काल।प्रभाव से निलंबित कर दिया।

https://rajniti.online/wp-content/uploads/2020/10/Video.Guru_20201001_091719514-1.mp4

बकरी चराने गए तीन दोस्तों की तालाब में डूबकर मौत बहराइच नगरौर गांव निवासी तीन दोस्त बकरी चराने के लिए गांव के बाहर गए हुए थे। गर्मी अधिक होने से एक दोस्त पास स्थित पानी से भरे गड्ढे में नहाने लगा। उसके डूबने और चीखने को देखकर दो और दोस्त बचाने के लिए पानी में कूद गए।

तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई। गोताखोरों की मदद से शव बाहर निकाले गए हैं। घर में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाली देहात अंतर्गत नगरौर गांव निवासी आसिफ (१०) पुत्र रज्जब अली, मोहम्मद शादाब (८) पुत्र राजा बाबू और साने आलम (९) पुत्र मिकाइल बुधवार शाम को बकरी चराने के लिए गांव से बाहर गए हुए थे।

गर्मी अधिक होने के कारण आसिफ पास ही स्थित पानी से भरे एक गड्ढे में नहाने चला गया। गहरा गड्ढा होने के कारण वह डूबने लगा। उसकी चीख पुकार सुनकर शादाब और साने आलम भी पानी में कूद पड़े। दोस्त को बचाने के प्रयास में यह दोनों भी गहरे पानी में डूब गए।

https://youtu.be/8dEcxkVIMKY

तीन बच्चों को डूबता देख आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े। सूचना पुलिस को दी गई। प्रभारी निरीक्षक बृजेश पांडेय ने बताया कि सूचना मिलने पर आसपास के गोताखोरों की मदद से बच्चों के शव बाहर निकाले गए हैं। उधर तीन मासूमों की एकसाथ हुई मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया है.

यह भी पढ़ें

रिपोर्ट: सय्यद रेहान कादरी

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version