IPL 2020: शारजाह में तेवतिया का तांडव, RR ने XXIP को हराया
राहुल तेवतिया की जबरदस्त हिटिंग के दम पर राजस्थान की टीम ने एक वक्त मुश्किल दिख रही जीत को अपने पाले में खींच लिया.
IPL 2020 : राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल-13 के बड़े स्कोर वाले मुक़ाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को चार विकेट से हराकर इतिहास रच दिया. इस मैच में कुल 449 रन बने. पंजाब ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 223 और राजस्थान ने 19.3 ओवर में 6 विकेट पर 226 रन बनाए.
इस जीत का आधार 85 रन बनाने वाले संजू सैमसन और 50 रन बनाने वाले कप्तान स्टीव स्मिथ ने तैयार किया था. सैमसन मैन ऑफ़ द मैच रहे. बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही राजस्थान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. यशस्वी जायसवाल की जगह टीम में आए तीसरे ओवर में शेल्डन कॉटरेल की गेंद पर आउट हो गए. वो सिर्फ़ चार रन बना सके.
इसके पहले शारजाह के मैदान में किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनरों मयंक अग्रवाल और कप्तान केएल राहुल ने बल्ले से आतिशबाजी की. बल्लेबाज़ों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर पंजाब ने 20 ओवर में दो विकेट पर 223 रन बनाए. मयंक अग्रवाल और राहुल ने 16.3 ओवरों में 183 रन साझेदारी की. इसमें मयंक अग्रवाल के बल्ले से 106 रन निकले. उन्होंने 50 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके और सात जोरदार छक्के जड़े.
यह भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |