गजब रफ्तार है! 12:30 बजे इलेक्शन कमीशन में बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया और सूरज ढलने तक तमाम समाचार चैनलों पर सर्वे दिखाए जाने लगे की एक बार फिर से बिहार में बीजेपी और जेडीयू के गठबंधन की सरकार बनेगी.
भारत में कोरोना महामारी के दौरान ये पहला चुनाव होगा मतदान 28 अक्तूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को होगा. मतगणना 10 नवंबर को होगी.
- 28 अक्तूबर को पहले चरण में 16 ज़िलों की 71 सीटों पर मतदान होगा.
- 3 नवंबर को दूसरे चरण में 17 ज़िलों की 94 सीटों पर मतदान होगा.
- 7 नवंबर को तीसरे चरण में 15 ज़िलों की 78 सीटों पर मतदान होगा.
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि महामारी की वजह से मतदान का समय एक घंटे बढ़ा दिया गया है. अब अति संवेदनशील क्षेत्रों को छोड़ ज़्यादातर मतदान केंद्रों पर मतदान सुबह सात बजे से शाम तक होगा तक होगा. कोरोना संक्रमित लोग मतदान के आख़िरी घंटे में मतदान कर सकेंगे.
चुनाव के तारीख़ों की घोषणा का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार स्किल डेवलपमेंट के लिए नया विभाग खोलेगी. आईटीआई और पॉलिटेक्निक इसी विभाग के अंतर्गत आएंगे.
उन्होंने कहा कि, अगर उनकी सरकार दोबारा बनती है तो लड़कियों को 12वीं क्लास पास करने पर 25 हज़ार और ग्रेजुएशन करने पर 50 हज़ार की सहायता राशि दी जाएगी.
चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद बारी थी ओपिनियन पोल की. तमाम टीवी चैनलों पर जेडीयू बीजेपी गठबंधन की जीत का पुल दिखाया जाने लगा आरजेडी गठबंधन दूसरे नंबर पर दिखाया गया.
साल 2020 में पूर्वी बिहार में वोट प्रतिशत का अनुमान
इस बार NDA को 46.2 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. वहीं UPA को पूर्वी बिहार में 31.3 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. अन्य के खाते में 22.6 प्रतिशत वोट पड़ने के आसार हैं.
वोट स्विंग का अनुमान
सर्वे के मुताबिक इस बार पूर्वी बिहार में इस बार NDA के खाते में 12.1 प्रतिशत और UPA के खाते में -10.6 प्रतिशत वोट स्विंग के आसार हैं. एबीपी न्यूज़ ने सी-वोटर के साथ मिलकर ओपिनियन पोल किया है.
यह भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |