Site icon Rajniti.Online

‘बेरोज़गारी बनी महामारी, पीएम मोदी करें जाने की तैयारी’

अमेठी : बेरोजगारी, निजीकरण, किसानों की समस्याओं और नौकरी में संविदा व्यवस्था के विरुद्ध युवाओं ने जगदीशपुर क्षेत्र के वारिसगंज स्थिति विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष देवेश पांडेय के संयोजन में बेरोज़गार पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में विभिन्न छात्र समूहों के प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर अपनी बातों को मजबूती से रखा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक राधेश्याम धोबी ने की। कार्यक्रम में यूथ प्रदेश महासचिव शरद शुक्ला ने सरकार को युवा विरोधी बताते हुए कहा कि आज देश रोजगार के क्षेत्र में पिछले पांच दशकों की सबसे बुरी स्थिति से गुज़र रहा है।

युवाओं से रोजगार छीन रही बीजेपी सरकार

युवाओं को करोड़ों नौकरियों का वादा कर सत्ता पर आसीन होने वाली योगी और मोदी सरकार युवाओं को नौकरियां देने की बात दूर की है, बल्कि उनसे उनकी नौकरियां और रोजगार छीनने में लगी है।

बेरोजगारी नहीं यह महामारी है

रोहित सिंह ने कहा कि कोरोना जैसी बेरोजगारी की भी देश में आज महामारी फैली हुई है। कार्यक्रम सयोजक देवेश पांडेय ने कहा कि यूथ कांग्रेस सदैव युवाओं के हक के लिए लड़ी है, और आगे भी लड़ती रहेगी।

https://youtu.be/8dEcxkVIMKY

इस मौके पर प्रवक्ता अरविन्द चतुर्वेदी, राजीव सिंह, पीसीसी सचिव हनुमन्त विश्वकर्मा, कुलवंत सिंह, शकील इदरीशी, अभिषेक सिंह, अर्जुन पासी, जय बहादुर यादव, पवन तिवारी एडवोकेट, योगेंद्र सिंह ‘रोहित’, राजू ओझा, सदाशिव यादव, रेहान, मान यादव, विकास, सत्यम त्रिपाठी, मुख़्तार किदवई, आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version