Site icon Rajniti.Online

रोहित शर्मा की आंधी में उड़ गया केकेआर

आईपीएल-13 के पांचवें मैच में मुंबई इंडियन्स चैंपियन की तरह खेली और कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रन से हरा दिया. यह मैच पूरी तरह से मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के नाम रहा.

मुंबई ने न सिर्फ़ आईपीएल-13 में जीत का खाता खोला बल्कि दूसरी टीमों को आगाह भी कर दिया कि चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ मिली हार को देखते हुए उन्हें हल्के में न लें. पहले कप्तान रोहित शर्मा ने बल्ले से जलवा दिखाया उसके बाद मुंबई के गेंदबाज़ों ने कोलकाता के बल्लेबाज़ों को घुटनों पर ला दिया. मुंबई की ओर से मिले 196 रन का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइटराइडर्स टीम की शुरुआत ख़ास नहीं रही. ओपनर शुभमन गिल ट्रेंट बोल्ट के पहले ओवर में कोई रन नहीं बना सके.

इसके पहले मुंबई इंडियन्स की पारी के दौरान रोहित शर्मा के बल्ले ने ख़ूब रंग जमाया. कप्तानी पारी खेलने वाले रोहित ने छक्कों की बरसात कर दी. 54 गेंदों में 80 रन बनाने वाले रोहित ने छह छक्कों के अलावा तीन चौके भी जड़े. उनकी इस पारी के दम पर मुंबई इंडियन्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 195 रन बनाए. हालांकि, टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाज़ी के लिए उतरी मुंबई की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. रोहित के साथ ओपनिंग के लिए आए क्विंटन डी कॉक सिर्फ़ एक रन बनाकर शिवम मावी का शिकार बन गए.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version