Site icon Rajniti.Online

कोविड-19: भारत में आने वाली सर्दियां बहुत मुश्किल होंगी

भारत में सर्दियां आने वाली हैं. कई देशों में पतझड़ आ भी गया है और स्वास्थ्य ढांचे पर लोगों का विश्वास कम हो रहा है. दुनिया में ऐसे देश हैं जिन्हें बहुत जल्दी कड़े उपाय लागू करने होंगे. खासकर भारत में सुधार करना होगा. क्योंकि महामारी से जूझ रहे भारत के लिए आने वाले महीने और मुश्किल हो सकते हैं. 

जर्मनी के जाने माने वायरस विशेषज्ञ क्रिस्टियान ड्रोस्टेन कहते हैं कि सर्दियां आसान नहीं होंगी. वह कहते हैं कि भारत को लेकर सबसे ज्यादा चिंता है. आने वाली सर्दियों का मौसम आसान नहीं होगा. चूंकि कोरोना वायरस का कोई टीका अगले साल तक ही आएगा, तो एक बड़ी आबादी तक टीके को मुहैया कराने में अगला पूरा साल लग सकता है. मास्क से हमें जल्दी छुटकारा मिलने वाला नहीं है. भले ही हम टीकाकरण शुरू कर दें, लेकिन जनसंख्या के एक बड़े हिस्से को भी फिर भी मास्क पहनना होगा. 

इस बात के वैज्ञानिक सबूत भी मिल गए हैं कि मास्क से संक्रमण रोकने में मदद मिलती है. दूसरा, लोगों से बात करिए. हर किसी को पता होना चाहिए कि यह वायरस किस तरह से फैलता है. ऐसे नियमों को लागू करना ही पर्याप्त नहीं है जो लोगों को समझ में ना आएं. लोगों के बीच सहयोग बहुत जरूरी है, खासकर आने वाले हफ्तों और महीनों में जब सर्दियों होंगी. लोग महामारी के उस चरण में दाखिल हो चुके होंगे जहां कम उम्र के मद्देनजर इससे ज्यादा घबराने की बात नहीं होगी, खासकर अफ्रीकी देशों में. जिन हिस्सों में व्यापक संक्रमण फैल रहा है और वैक्सीन का इंतजार हो रहा है, वहां हम समझते हैं कि 2021 के अंत तक मास्क पहनना ही होगा. अभी और कुछ कह पाना मुश्किल है लेकिन अगले साल भी हम मास्क पहनेंगे.

ये भी पढ़ें

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version