Site icon Rajniti.Online

अमेठीवालों ने ली चैन की सांस! पुलिस के हत्थे चढ़ा 25000 का इनामी

अमेठी में जगदीशपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। मुठभेड़ में पुलिस ने 25 हजार का ईनामिया व थाना जगदीशपुर का टॉप-10 शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक अवैध तमंचा, एक मिस कारतूस व 315 बोर बरामद हुआ।

ईनामिया अभियुक्त हिट्ठू उर्फ अब्दुल्ला लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे मार्ग निकट इटरौर मोड़ स्थित मजार के पास गिरफ्तारी के प्रयास के दौरान अभियुक्त हिट्ठू उर्फ अब्दुल्ला ने पुलिस वालों को जान से मारने की नियत से फायर कर दिया।

अभियुक्त के फायर से गोली प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह के बायें कंधे को छीलते हुए निकल गयी। जिसके बचाव में आत्मरक्षार्थ प्रभारी निरीक्षक ने दो फायर व उनि लालजी ने एक फायर तथा कांस्टेबल अमृत लाल ने अपनी इंसास से फायर किया। हिकमतअमली से अभियुक्त हिट्ठू उर्फ अब्दुल्ला पुत्र अब्दुल कयूम निवासी ग्राम सिंधियावा थाना जगदीशपुर को गिरफ्तार कर लिया।

अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लग गयी। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा व एक मिस कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि 13 जनवरी 2020 को शुकुलबाजार मोड़ पर शाम को पंकज बनिया को सामान का पैसा तेज आवाज में मांगने पर मैने ही इसी बरामद तमंचे से गोली मारा था।

blob:https://rajniti.online/47cbdbab-948f-4268-b9d7-0fc107562fd5

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version