रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को NCB ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी ड्रग पैडलिंग मामले में है, जिसे लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) उनसे लगातार पूछताछ कर रहा था. NCB के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने कहा है रिया को मुंबई में गिरफ्तार कर लिया गया है.
Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) डेथ मामले में यह अब तक की सबसे बड़ी गिरफ्तारी है. हालांकि यह ड्रग पैडलिंग के केस में हुई है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत की मिस्ट्री अभी तक जस की तस है. अभिनेता सुशांत 14 जून को उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में मृत मिले थे. रिया को गिरफ्तार करने के बाद उनका मेडिकल टेस्ट और कोरोना टेस्ट होने जा रहा है. NCB ने पहले दिन रिया चक्रवर्ती से लगभग 6 घंटे तक पूछताछ की थी.
दूसरे दिन पूछताछ करीब 8 घंटे तक चली और फिर मंगलवार को तीसरे दिन 3 घंटे तक चली. इसके बाद रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया गया. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने रिया की गिरफ्तारी पर कहा कि वह इस मामले में पूरी तरह एक्सपोज हो चुकी हैं कि उनके ड्रग पैडलर्स के साथ कनेक्शन हैं. एनसीबी को जरूर उनके खिलाफ सबूत मिले होंगे, इसीलिए यह गिरफ्तारी हुई है.
ड्रग खरीदने के मामले में पहले रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती की गिरफ्तारी हुई और अब रिया चक्रवर्ती भी अरेस्ट कर ली गई हैं. इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और राजपूत के निजी स्टाफ सदस्य दीपेश सावंत समेत कुछ अन्य लोगों को भी एनसीबी गिरफ्तार कर चुका है. खबर है कि NCB द्वारा की गई कड़ी पूछताछ में रिया ने तमाम नए राजों को खोला है. रिया, शौविक ने 25 बॉलीवुड सेलेब्स के नाम लिए हैं, जिन्हें ड्रग्स केस में एनसीबी समन करेगा.
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने रिया की गिरफ़्तारी पर ट्वीट किया है, “भगवान हमारे साथ है.” वहीं रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा है, “तीन केंद्रीय एजेंसियां एक अकेली महिला को परेशान कर रही हैं, महिला जो एक ड्रग एडिक्ट से प्यार करती थी जो कई सालों से मानसिक स्वास्थ्य की परेशानियों से गुज़र रहा था और जिसने आखिरकार आत्महत्या कर ली.”
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने रिया की इस गिरफ़्तारी पर प्रतिक्रिया में कहा, “रिया चक्रवर्ती की सच्चाई सामने आ चुकी है कि उनके ताल्लुक़ ड्रग्स की ख़रीद-फ़रोख्त करने वालों से थे, एनसीबी की जांच में ये पाया गया है और इसीलिए उन्हें गिरफ़्तार किया गया है.”एनसीबी ने कड़ियों को जोड़ते हुए पहले ड्रग्स के कारोबार से जुड़े कुछ लोगों से पूछताछ की थी और कुछ को कथित तौर पर हिरासत में भी लिया है.
ये भी पढे:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |