Site icon Rajniti.Online

तमंचे के बल पर दिनदहाड़े ग्राहक सेवा केंद्र से डेढ़ लाख की लूट

अमेठी में पुलिस क्राइम कंट्रोल के लाख दावे करे लेकिन हकीकत बिल्कुल इससे उल्ट है। यहां अपराधी इतने बेलगाम हो गए हैं कि आए दिन वे खाकी के इकबाल को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं।

प्रदेश में अपराध का ग्राफ कम नहीं हो रहा है। सूबे के जनपद अमेठी के के गौरीगंज थाना क्षेत्र के बाबूगंज में बैंक ऑफ बडौदा की शाखा संचालक से बदमाशों ने दिनदहाड़े डेढ़ लाख की लूट की है। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक सहित मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गई।

मिली जानकारी के अनुसार बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र संचालक वीरेंद्र मोदनवाल निवासी जायस के ग्राहक सेवा केंद्र से दिनदहाड़े 10:30 बजे 3 बाइक सवार बदमाश आए और तमंचे के बल पर की डेढ़ लाख की लूट कर डाली।

हालांकि ग्राहक सेवा केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना का वीडियो हुआ कैद हो गया। सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई तस्वीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पीड़ित ने गौरीगंज कोतवाली में तहरीर दे दी है।

ये भी पढ़ें:

रिपोर्ट: कुमैल रिजवी

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version