Site icon Rajniti.Online

कोराना में कमाल करते मुकेश अंबानी, टेलीकॉम के बाद अब रिटेल सेक्टर में है धाक जमाने की तैयारी

रिलायंस जियो ने जहां टेलीकॉम सेक्टर में अपने विरोधियों के पांव उखाड़ दिए वहीं अब रिटेल सेक्टर में धमाका करने के लिए मुकेश अंबानी की कंपनी ने फ्यूचर ग्रुप को खरीद लिया है.

फ्यूचर ग्रुप रिटेल कारोबार में एक बहुत बड़ा नाम है, इसलिए सौदे से रिटेल इंडस्ट्री में रिलायंस को बड़ा फायदा होने की उम्मीद की जा रही है. फ्यूचर ग्रुप (Future Group) के साथ रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) की डील पर मुहर लगने के बाद अब भारत के खुदरा कारोबार में रिलायंस के किंग बनने की संभावनाएं काफी बढ़ चुकी हैं. इस बात से ब्रांड्स के एक्सपर्ट भी इत्तेफाक रखते हैं. माना जा रहा है कि यह सौदा रिलायंस की उस स्ट्रैटेजी के अनुरूप है, जिसके तहत वह अपनी मौजूदगी वाले हर सेगमेंट/कारोबार में नंबर वन बनने की कोशिश में रहती है.

सौदे में रिलायंस को क्या-क्या मिला

फ्यूचर ग्रुप का खुदरा व थोक कारोबार और लॉजिस्टिक्स व वेयरहाउसिंग बिजनेस रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) का होने वाला है. इस सौदे का आधिकारिक तौर पर एलान हो चुका है और यह एकमुश्त 24,713 करोड़ रुपये का रहने वाला है. सौदे के तहत फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशंस का अधिग्रहण भी किया जाएगा. हालांकि, फ्यूचर समूह के वित्तीय एवं बीमा कारोबार इस सौदे का हिस्सा नहीं हैं. इस सौदे के बाद फ्यूचर ग्रुप के बिग बाजार, एफबीबी, ईजीडे जैसे स्टोर रिलायंस रिटेल के हो जाएंगे.

कितना बड़ा है रिटेल कारोबार?

अब रिलायंस का फोकस इस बात पर होगा कि फ्यूचर ग्रुप के घाटे में चल रहे रिटेल कारोबार को प्रॉफिट में कैसे लाया जाए और इसे कैसे बढ़ाया जाए. रिलायंस के आगे बढ़ने में सबसे अहम योगदान इस बात का है कि वह बदलते वक्त के साथ आ रहे बदलावों व नई चीजों के अनुसार खुद को बदलते हुए आगे बढ़ रहे हैं. भारत का रिटेल कारोबार अभी 1.1 ट्रिलियन डॉलर का है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने रिटेल बिजनेस में 3 करोड़ किराना मालिकों और 12 करोड़ किसानों को जोड़ने का लक्ष्य रखा था. क्या फ्यूचर ग्रुप के साथ डील इन लोगों के लिए भी बड़ा अवसर साबित हो सकती है, इस बारे में बिजूर ने कहा कि निश्चित तौर पर ऐसा हो सकता है क्योंकि रिलायंस की स्ट्रैटेजी देश के छोटे-छोटे दुकानदारों को मार्केट से बाहर करने की नहीं बल्कि उन्हें साथ लेकर चलने की है. छोटे आउटलेट्स को साथ लेकर चला जाए तो उनका कनेक्शन बड़े मार्केट के साथ किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version