प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात की. पीएम के मन में क्या है यह जानकर उन लोगों को तो खुशी हुई जो उन्हें पसंद करते हैं लेकिन कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आया ऐसे समय में जब तमाम छात्र और छात्राएं NEET और JEE की परीक्षाओं को लेकर सशंकित हैं तब प्रधानमंत्री खिलौनों की बात कर रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी तंज किया.
राहुल ने ट्वीट किया है, “जेईई-नीट के छात्र चाहते थे कि पीएम परीक्षा पर चर्चा करें, लेकिन पीएम ने खिलौनों पर चर्चा की.”
अब आप सोच रहे होंगे कि प्रधानमंत्री में खिलौनों को लेकर ऐसा क्या कहा जो कुछ लोगों को या राहुल गांधी को अच्छा नहीं लगा. दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के ज़रिए देश को संबोधित करते हुए कहा, ग्लोबल टॉय इंडस्ट्री 7 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक की है, लेकिन इतने बड़े कारोबार में भारत का हिस्सा बहुत कम है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे देश में आइडियाज़ और कॉन्सेप्ट हैं. उन्होंने युवाओं से भारत में गेम्स बनाने के अपील की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहीं भी अपने संबोधन में जेईई-नीट परीक्षाओं का ज़िक्र नहीं किया, जबकि राहुल गांधी का कहना है कि छात्र चाहते थे कि पीएम इस बारे में बात करें. दरअसल 1 सितंबर से जेईई की परीक्षा है. फिर 13 सितंबर को नीट की परीक्षा है. कोरोना वायरस के रोज़ाना बढ़ते रिकॉर्ड मामलों के बीच होने जा रही इन परीक्षाओं को लेकर कई छात्र चिंतित हैं.
आपको बता दें कि परीक्षाएं दो बार स्थगित हो चुकी हैं और सरकार अबकी बार परीक्षाओं को स्थगित करने के मूड में नहीं है. ये मामला सुप्रीम कोर्ट में भी गया था जहां कोर्ट ने परीक्षा स्थगित करने की याचिका ये कहते हुए ठुकरा दी कि छात्र अपना पूरा एक साल गंवा देंगे. कोर्ट ने कहा कि कोविड-19 के समय में भी ज़िंदगी चलती रहनी चाहिए, हम परीक्षाएं नहीं रोक सकते, हमें आगे बढ़ना होगा.
यह भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |