Site icon Rajniti.Online

मास्क लगाने से कुछ नहीं होगा, कोरोना से बचने के लिए यह भी जरूरी है

विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ का कहना है कि सिर्फ मास्क लगा लेने से आप कोरोना से बच नहीं पाएंगे. तो अगर आप मास्क लगाकर सड़कों पर दोस्तों के साथ मटरगश्ती कर रहे हैं तो ज़रा संभल जाइए और मास्क लगाकर भी आपको एतिहात बरतने की जरूरत है.

डब्ल्यूएचओ के एमरजेंसी प्रोग्राम की अध्यक्ष मारिया वान केरखोवे का कहना है, “हम देख रहे हैं कि अब लोग फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. अगर आपने मास्क पहन रखा है, तो भी आपको कम से कम एक मीटर और हो सके तो उससे भी ज्यादा दूरी बना कर रखनी होगी.” कोरोना से कैसे बचना है, यह तो पिछले छह महीनों से लगातार बताया जा रहा है. आंकड़े भले ही बढ़ रहे हों लेकिन धीरे धीरे लोगों में डर कम हो रहा है. ऐसे में लोग कोताही बरतने लगे हैं. मारिया वान केरखोवे के अनुसार,

“केवल मास्क पहनने से नहीं होगा, केवल फिजिकल डिस्टेंसिंग से भी नहीं होगा और केवल हाथ धोने से भी नहीं. आपको ये सब करना होगा.”

अब तक यह बात तो सब समझ ही चुके हैं कि छींकने और खांसने के दौरान हवा में फैले छोटे छोटे ड्रॉप्लेट्स से यह वायरस फैलता है. कपड़े के मास्क या फिर सर्जिकल मास्क काफी हद तक इसे रोकने में कामयाब होते हैं. कोरोना और अन्य वायरस पर हुए शोध दिखाते हैं कि संक्रमित व्यक्ति के मास्क पहनने से इसे दूसरों में फैलने से रोका जा सकता है. ज्यादातर मामलों में लोगों को पता ही नहीं होता कि वे वायरस से संक्रमित हैं. ऐसे लोग अगर मास्क नहीं पहनते हैं, तो ये दूसरों को संक्रमित कर सकते हैं.

सिर्फ मास्क लगाना ही काफी नहीं

साथ ही मास्क पहनने से कुछ हद तक संक्रमित होने से भी बचा जा सकता है. इस तरह से मास्क आपको भी बचाते हैं और दूसरों को भी. अमेरिका में दो फूड प्रोसेसिंग प्लांट्स में कोरोना फैलने के मामलों पर जब शोध किया गया तो पता चला कि चूंकि वहां सभी कर्मचारियों ने मास्क पहन रखा था, इसलिए उनमें संक्रमण के बावजूद बेहद कम या लगभग कोई लक्षण नहीं देखे गए. तो अगर आप भी मास्क लगा कर अपने दोस्तों के साथ झुंड बना कर खड़े हो जाते हैं या आपने सड़कों पर लोगों को ऐसा करते देखा है, तो इस आदत को बदलिए और दूसरों को भी ऐसा करने को कहिए.

सबसे जरूरी यह है कि आप मास्क लगा कर लोगों से एक से दो मीटर तक की दूरी रखिए और हाथ और मास्क दोनों को नियमित रूप से धोते रहिए. क्योंकि अगर आप सिर्फ मास्क लगाकर दोस्तों के साथ झुंड में खड़े होंगे नियमित हाथ नहीं धोएंगे तो ही कोरोना आपको अपनी गिरफ्त में ले सकता है.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version